कुएं में पानी मोटर निकालने रस्सी से उतर रहा युवक पैर फिसलने से गिरा, मौत
पंधाना थाना क्षेत्र के ग्राम कुसुंबिया का मामला, अस्पताल में घायल ने तोड़ा दम

खंडवा. ग्राम कुसुंबिया में पानी मोटर निकालने कुएं में उतरते समय युवक पैर फिसलने से गिर गया। घटना में युवक की मौत हो गई। सूचना पर पंधाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11.30 बजे मोहन पिता नान्या भील (36) निवासी ग्राम कुसुंबिया खेत पड़ोसी शकील के खेत में था। शकील के कुएं में डली मोटर पानी में डूब गई थी। इस कारण वह कुएं से पानी मोटर निकाल रहे थे। तभी मोहन रस्सी की मदद से कुएं में उतर रहा था। रस्सी से उतरते समय मोहन का पैर फिसला और वह कुएं में जा गिरा। घटना देख मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत मोहन को पानी से बाहर निकाला। स्थिति नाजुक होने पर अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन अस्पताल में मोहन ने दमतोड़ दिया। सूचना मिलते ही पंधाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों के बयान लिए है। वहीं मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
नाले के पास साड़ी में लिपटा हुआ मिला नवजात का शव
खंडवा. कोतवाली थाना के लोहारी नाका क्षेत्र में शुक्रवार सुबह नाले के पास नवजात का शव मिला है। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शव का बरामद कर अस्पताल भेजा। जानकारी के अनुसार लोहारी नाका क्षेत्र के नाले के पास साड़ी में निपटा हुआ नवजात का शव पड़ा था। सफाईकर्मी ने शव देखा तो पुलिस की सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं क्षेत्र में नवजात का शव मिलने की सूचना पर सनसनी फैल गई। क्षेत्रवासियों की मौके पर भीड़ जमा हुई। मौके पर मौजूद लोग नवजात के फेंकने वाली कलयुगी मां को कोसते हुए नजर आए। मामले में पुलिस ने नवजात के शव का पंचनामा बनाकर अस्पताल भेजा। वहीं कोतवाली पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
अब पाइए अपने शहर ( Khandwa News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज