पीओएस से एडिशनल एसपी ने काटा पहला चालान
पुलिस कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण, चालान में ऑन लाइन पेमेंट की सुविधा होगी
खंडवा
Updated: July 08, 2022 12:27:07 am
खंडवा. खंडवा पुलिस अब हाइेटक होने के साथ कैशलेस हो गई है। यहां यातायात नियम तोड़ने वाले अब डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भी जुर्माने का भुगतान कर सकेंगे। इसकी शुरूआत गुरुवार से कर दी गई है। पीओएस मशीन का उपयोग सीखने के लिए इंदौर से इंजीनियर बुलाने के बाद कुछ पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई। इसके बाद पहला चालान एडिशनल एसपी सीमा अलावा ने खुद काटा।
पांच मशीन एक्टिव
खंडवा पुलिस को 20 पीओएस (पाइंट आफ सेल) मशीन मिली हैं। जिसमें पांच मशीनें पहले चरण में एक्टिव कर दी गई हैं। यह मशीन यातायात के साथ शहर के थानों में दी गई हैं। आने वाले दिनों में देहात के थानों में भेजी जाएंगी।
अभी नकद लेते हैं
यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों से पुलिस अभी जुर्माने की राशि नकद लेती है। कई बार लोगों के पास जुर्माना भरने के लिए उतने रुपए नहीं होते, ऐसी स्थिति में उन्हें छोड़ना भी पड़ता है। लंबे समय से प्रदेश में यह कवायद चल रही थी कि ट्रैफिक पुलिस को पीओएस मशीनें उपलब्ध कराई जाएं। बड़े शहरों के बाद अब खंडवा में भी इसकी शुरुआत हो गई।
आनन-फानन हुआ सब
पीओएस मशीन आए यहां करीब एक महीना हो चुका है। हाल में ही पुलिस मुख्यालय से पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के पास आदेश आया कि खंडवा में तत्काल इन्हें चालू करना है। ऐसे में आनन फानन एक इंजीनियर को इंदौर से बुलाने के बाद शहर के अफसरों की ट्रेनिंग कराई और फिर मशीन का उपयोग शुरू करते हुए उच्च स्तर पर सूचना भेजी गई।

Additional SP deducted first challan from POS
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
