जानिए खंडवा में कहां चला प्रशासन का बुलडोजर
प्रशासन के द्वारा कार्यवाही करते हुए बाजार में आतिक्रमण हटाये गए
खंडवा
Published: April 04, 2022 09:45:30 pm
खालवा. सोमवार सुबह प्रशासन व ग्राम पंचायत के द्वारा कार्यवाही करते हुए बाजार में आतिक्रमण हटाये गए जिसमें बाजार चौक में स्थित एक पक्की दुकान सहित कई दुकानों के आगे अतिक्रमण कर बनाए ओटले व टीन सेट हटवाए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल, राजस्व विभाग के कर्मचारीयों सहित एसडीम, एसडीओपी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार मौजूद रहे। सुबह 10 बजे शुरू हुई कार्रवाई शाम 4 बजे तक चलती रही इस दौरान दुर्गा मंदिर से लेकर मंडी गेट तक दुकानों के अतिक्रमण हटाए गए। प्रशासन ने बाजार चौक पर स्थित एक पक्की दुकान जेसीबी की सहायता से जमींदोज कर दिया इस दौरान माइक से अलाउंस कर सभी दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठानों के आगे अतिक्रमण कर बनाए गए ओटले व टीन सेट को हटाने का एलाउंस किया इस दौरान कुछ दुकानदारों ने अपने हाथ से टीन सेट हटाए तथा कुछ के नहीं मानने पर प्रशासन के द्वारा बलपूर्वक जेसीबी से उनके टीन शेड व अवैध अतिक्रमण हटाए गए। सुबह 10 बजे प्रारंभ हुई कार्यवाही शाम 4 बजे तक चलती रही इस दौरान बस स्टैंड बाजार चौक सहित मुख्य मार्ग पर नालियों पर अतिक्रमण कर बनाए ओटले व टीन सेट हटाए गए। सुबह 10 बजे शुरू हुई कार्रवाई शाम 4 बजे तक चलती रही इस दौरान दुर्गा मंदिर से लेकर मंडी गेट तक दुकानों के अतिक्रमण हटाए गए। प्रशासन ने बाजार चौक पर स्थित एक पक्की दुकान जेसीबी की सहायता से जमींदोज कर दिया कार्यवाही के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल, राजस्व विभाग के कर्मचारीयों सहित एसडीम, एसडीओपी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार मौजूद रहे।

Administration's bulldozer ran in Khandwa
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
