scriptआखिर क्यों मांग रहे यातायात पुलिस सूबेदार लोगों से रुपए | After all, why are people asking for money from traffic subedar | Patrika News

आखिर क्यों मांग रहे यातायात पुलिस सूबेदार लोगों से रुपए

locationखंडवाPublished: Mar 17, 2021 11:57:11 pm

यातायात सूबेदार की फेसबुक आईडी हैक, रुपए के लिए भेजे कईयों को मैसेज-लोगों ने फोन किया तो पता चला, की सायबर सेल में शिकायत

आखिर क्यों मांग रहे यातायात पुलिस सूबेदार लोगों से रुपए

यातायात सूबेदार की फेसबुक आईडी हैक, रुपए के लिए भेजे कईयों को मैसेज-लोगों ने फोन किया तो पता चला, की सायबर सेल में शिकायत

खंडवा.
यातायात थाने के सूबेदार धरम जामोद सायबर क्राइम का शिकार हो गए। अज्ञात आरोपी ने उनकी फेसबुक आईडी हैक कर कई लोगों से मैसेंजर पर रुपए की मांग की। इसकी जानकारी सूबेदार को बुधवार शाम को तब पता चली, जब लोगों ने रुपए देने के लिए उन्हें फोन लगाया। मामले की जानकारी मिलते ही सूबेदार ने कोतवाली थाने और सायबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है।
यातायात सूबेदार धरम जामोद की फेसबुक आईडी से बुधवार शाम को कई लोगों को मैसेज आए। जिसमें सूबेदार की आईडी से किसी से 10 हजार, किसी से 15 हजार रुपए की मांग की गई। करीब 15 लोगों को जब यातायात सूबेदार की आईडी से मैसेज मिला तो उन्होंने फोन लगाना शुरू किया। सूबेदार धरम जामोद ने लोगों को बताया कि उन्होंने अपनी आईडी से किसी को रुपए के लिए मैसेज नहीं किया है। इसके बाद सूबेदार ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर अपनी आईडी का क्लोन बनाकर फ्राड करने की जानकारी लोगों को दी। उन्होंने अपनी आईडी से जुड़े लोगों से अपील की है कि वे इस तरह का मैसेज आने पर किसी को रुपए न दे। इस मामले में उन्होंने सायबर सेल और कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो