एफआइआर के बाद आरोपी कॉलोनाइजर ने लगाए थाना में खबरी
सीएमओ ने दर्ज कराई है रिपोर्ट, पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी
खंडवा
Published: March 04, 2022 09:14:50 pm
खंडवा. पंधाना में अवैध कॉलानी बनाकर प्लाटिंग करने वाले तीन भूमाफियाओं पर एफआइआर दर्ज की गई है। खबर है कि अपराध दर्ज होने के बाद आरोपियों ने थाना पंधाना में अपने खबरी लगा दिए हैं ताकि पता चलता रहे कि पलिस अगला कदम क्या उठाने वाली है। दूसरी ओर प्रकरण की विवेचना में जुटी आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है। गौरतलब है कि नगर परिषद सीएमओ मंशाराम बडोले की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीन कॉलोनाइजर के खिलाफ अपराध कायम करते हुए विवेचना शुरू की है। पत्रिका की लगातार खबर के बाद अकेले पंधाना में ही प्रशासन ने एेसी १९ कॉलोनी चिन्हित की हैं, जो अवैध हैं और कॉलोनाइजर वहां प्लाटिंग कर रहे हैं। इतना ही नहीं लोगों को धोखे में रखकर यहां जमीन की बिक्री की जा रही है।
कृषि भूमि पर प्लाटिंग
सीएमओ नगर परिषद पंधाना मंशाराम बडोले की रिपोर्ट पर मप्र नगर पालिका अधिनियम १९६१ की धारा ३३९सी, ३३९डी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। इसमें कॉलोनाइजर इमरान पिता फरीद निवासी पंधाना, अमर सिंह पिता शंकर निवासी आभापुरी खरगोन, फिरोज खान पिता फरीद खान निवासी खंडवा को आरोपी बनाया गया है। एफआइआर में खसरा नंबर 240/3, 10/02, 10/04, 240/02, 240/04 का जिक्र करते हुए बताया कि इन स्थानों पर कृषि भूमि में अवैध कॉलोनी बनाई गई है और प्लाटिंग की जा रही है।
आरोपियों के इंतजार में पुलिस
सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों को तलाश किया लेकिन पुलिस इन तक नहीं पहुंच सकी। अब पुलिस इंतजार कर रही है कि आरोपी खुद आएं और अपना पक्ष पेश करें, ताकि जांच विवेचना आगे बढ़ सके। बताते हैं कि पंधाना के कुडिय़ा रोड़, दीवाल रोड़, आरुद रोड़, खंडवा रोड़, खारवा रोड़, गोराडिया रोड़ में कॉलोनाइजर ने अवैध कॉलोनियां बनाई हैं। जिस पर कार्रवाही के लिए बीते एक साल से प्रयास किए जा रहे थे।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
