अग्निपथ बवाल: दिल्ली- मुंबई की ओर जाने वाली कई ट्रेन लेट, जारी हुआ हाई अलर्ट
विरोध को देखते हुए रेलवे ने भुसवाल के पहले कई स्टेशनों पर रोका गाडिय़ों को,
खंडवा
Published: June 18, 2022 11:42:52 am
खंडवा. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के लगातार देश के कई स्टेशनों में हो रहे विरोध को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेन और स्टेशन की सुरक्षा को लेकर गंभीर हो गया है। वैसे तो खंडवा में अभी किसी तरह के विरोध प्रदर्शन का मामला सामने नहीं आया है लेकिन रेलवे प्रशासन द्वारा खंडवा में अलर्ट जारी कर दिया है। कई स्टेशनों में हुई घटना संज्ञान में आने के बाद फोर्स ने रेलवे स्टेशन एवं ट्रैक पर फुट पेट्रोलिंग तेज कर दी है। वहीं दिल्ली- मुंबई की ओर जाने वाली कई ट्रेन देरी से चल रही है तो कई ट्रेनों को भुसावल मंडल के भुसाावल, डोंगरगांव, पर्गमार्ग सहित कई छोटे स्टेशनों पर गाडिय़ों को रोका गया है। जिन्हें हालातों को देखते हुए धीरे-धीरे निकला जा रहा है। इससे यात्रियों को परेशारी का समाना करना पड़ा। रेलवे सुरक्षा बल प्रशासन ने खंडवा से आरपीएफ और जीआरपी जवानों स्टेशन पर जमे हुए है।
बता दें कि अग्निपथ योजना का विरोध लगतार बढ़ता जा रहा है। विरोध की आग कई रेलवे स्टेशन तक पहुंच गई है। इससे खंडवा में भी सतर्कता बढ़ा दी गयी है। शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर तड़के यात्री वाराणसी जाने वाली एक्सप्रेस पकडऩे पहुंचे लेकिन वहां पहुंचने पर पता चला कि ट्रेन लेट चल रही है। वहीं बिहार की ओर जाने वाली कई गाडिय़ों को अभी स्टेशन पर रोका गया है।
इन गाडिय़ों को रोका गया
भुसावल मंडल के भुसाावल, डोंगरगांव, पर्गमार्ग सहित कई छोटे स्टेशनों पर काशी एक्सप्रेस, गोवाहाटी एक्सप्रेस, ताप्ती सागर एक्सप्रेस सहित तीन गाडिय़ों को रोका गया था जिन्हें निर्देशों के अनुसार रवाना किया गया।
दिल्ली की ओर से आने वाली गाडिय़ां लेट
कई स्टेशनों में हो विरोध के चलते दिल्ली की ओर से आने वाली कई गाडिय़ां देरी से चल रही है मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की ओर आने वाली कई गाडिय़ा करीब दो से तीन घंटे की देरी से चल रही है।
बिहार की ओर जाने वाली गाडिय़ां प्रभावित
बिहार और उप्र में हो रहे लगातार विरोध प्रदर्शन के कारण मुंबई से बिहार की ओर जाने वाले कई गाडिय़ां प्रभावित हो सकती है विरोध को देते हुए रेलवे द्वारा कई गाडिय़ों को निरस्त किया गया है हालाकिं खंडवा से निकाली वाली कोई भी गाड़ी अभी निरस्त नहीं हुई है।
इनका कहना.........
- दिल्ली की ओर से आने वाली गाडिय़ा देरी से चल रही है वहीं मुंबई से बिहार की ओर जाने वाली गाडिय़ा भी विरोध के चलते प्रभावित हो रही है। खंडवा स्टेशन पर एतियातन अलर्ट जारी किया गया है।
जीएल मीना, एसएस खंडवा रेलवे स्टेशन
----------------------

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
