15वां वित्त में के तहत बनाया ब्लू प्रिंट
विकास योजना चलाने वाले बदहाल भवन को लेकर भयभीत रहते हैं। अधिकारियों ने भवन मरम्मत का ब्लू प्रिंट तैयार किया है। बजट के अभाव में छत की मरम्मत नहीं हो सकी सकी। जुगाड का तिरपाल लगाकर छत के नीचे बैठकर योजनाएं चला रहे हैं। अधिकारियों ने 15वां वित्त से योजना तैयार की है। अब देखना यह है कि कितने दिन में जर्जर भवन का रंगरोगन होगा।
विकास योजना चलाने वाले बदहाल भवन को लेकर भयभीत रहते हैं। अधिकारियों ने भवन मरम्मत का ब्लू प्रिंट तैयार किया है। बजट के अभाव में छत की मरम्मत नहीं हो सकी सकी। जुगाड का तिरपाल लगाकर छत के नीचे बैठकर योजनाएं चला रहे हैं। अधिकारियों ने 15वां वित्त से योजना तैयार की है। अब देखना यह है कि कितने दिन में जर्जर भवन का रंगरोगन होगा।
जुगाड के भवन में चल रही योजनाएं
विकास खंड कार्यालय में जुगाड के भवन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास की करोड़ों की योजनाओं का क्रियान्वयन संचालित हो रहा है। अधिकारी व कर्मचारी जुगाड़ से कार्यालय की छत को तिरपाल की व्यवस्था की है। हर बार बारिश में छत टपकती है। मामूली हवा चलने भी कार्यालय में बैठे कर्मचारी भयभीत रहते हैं। गर्मी के दौरान खिडक़ी के बाहर लू के थपेड़े और भीतर दमघोटू जैसा माहौल रहता है। जनपद सीइओ कार्यालय छोड़ दे तो ज्यादातर कर्मचारियों के कार्यालय में भी बदहाल हैं।
विकास खंड कार्यालय में जुगाड के भवन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास की करोड़ों की योजनाओं का क्रियान्वयन संचालित हो रहा है। अधिकारी व कर्मचारी जुगाड़ से कार्यालय की छत को तिरपाल की व्यवस्था की है। हर बार बारिश में छत टपकती है। मामूली हवा चलने भी कार्यालय में बैठे कर्मचारी भयभीत रहते हैं। गर्मी के दौरान खिडक़ी के बाहर लू के थपेड़े और भीतर दमघोटू जैसा माहौल रहता है। जनपद सीइओ कार्यालय छोड़ दे तो ज्यादातर कर्मचारियों के कार्यालय में भी बदहाल हैं।
योजना चलाने वाले ही कुपोषित
तिरपाल के इस जर्जर भवन में महिला एवं बाल विकास, अजीविका मिशन समेत अन्य विकास विभाग के कार्यालय संचालित हो रहे हैं। महिला बाल विकास विभाग कमजोर बच्चों, गर्भवती महिलाओं को पोषित करने के लिए योजना चला रही हैं। ऐसे में योजना चलाने वालों का कार्यालय खुद कुपोषित है।
तिरपाल के इस जर्जर भवन में महिला एवं बाल विकास, अजीविका मिशन समेत अन्य विकास विभाग के कार्यालय संचालित हो रहे हैं। महिला बाल विकास विभाग कमजोर बच्चों, गर्भवती महिलाओं को पोषित करने के लिए योजना चला रही हैं। ऐसे में योजना चलाने वालों का कार्यालय खुद कुपोषित है।
फाइलें भी सुरक्षित नहीं
तिरपाल की छत के नीचे फाइलें सुरक्षित नहीं हैं। इतना ही नहीं बारिश के दौरान विकास योजनाओं के साथ यहां पर लगे कंप्यूटर आदि की भी सुरक्षा भगवान भरोसे हैं। वर्जन...
आवश्यकतानुसार समय-समय पर शासकीय भवनों के मरम्मत कार्य कराए जाते हैं। जिपं. कार्यालय में कार्य चल रहा है। इसी तरह ब्लाक स्तर पर भी15वां वित्त योजना से मरम्मत किए जाने की व्यवस्था है। संबंधित कार्यालय को योजना बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
नंदा भलावे, अपर कलेक्टर विकास
