scriptकफ्र्यू में राहत मिलते ही कम हुए फलों के दाम | As soon as there is relief in curfew, the prices of fruits came down | Patrika News
खंडवा

कफ्र्यू में राहत मिलते ही कम हुए फलों के दाम

जिन फलों को खाने की सलाह डॉक्टर अक्सर मरीजों को देते हैं वे सभी कोरोना काल और कफ्र्यू में महंगे हो चुके थे।

खंडवाJun 08, 2021 / 10:51 am

harinath dwivedi

fruits
खंडवा. जिन फलों को खाने की सलाह डॉक्टर अक्सर मरीजों को देते हैं वे सभी कोरोना काल और कफ्र्यू में महंगे हो चुके थे। लेकिन जैसे ही कोरोना कफ्र्यू में राहत मिली तो फलों के दाम में कम होने लगे हैे कफ्र्यू के दौरान सेवफल हो या मौसंबी, पपीता हो या फिर कच्चा नारियल सभी के दाम आसमान छू रहे थे।
अब कोरोना कफ्र्यू खुल रहा है ऐसे में एक बार फलों के दाम आवक तेज होने से नीचे आ रहे है फलों के दाम। हालांकि अब तक महंगा चल रहा फलों का राजा आम आवक बढऩे कुछ सस्ता हुआ है। फल व्यापारी शेख रहान ने बताया कि कफ्र्यू खुला है। इस कारण फलों के दाम में थोड़ी गिरावट आ गई है। वैसे तो आम के दाम कम हो रहे हैं। आम पहले की तुलना में अब आवक तेज होने से थोड़ा सस्ता हुआ है।
सस्ता हुआ आम
हालांकि आम के दाम अब नीचे आ रहे हैं। बादामी आम जो 60 रुपए किलो बिक रहा था। वह अब 50 रुपए किलो तक में बिक रहा है। इसी तरह स्थानीय किस्म आम जो 60 रुपए किलो तक बिक रहा था वह सोमवार को 40 रुपए किलो तक बिका।

Home / Khandwa / कफ्र्यू में राहत मिलते ही कम हुए फलों के दाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो