खंडवा

कफ्र्यू में राहत मिलते ही कम हुए फलों के दाम

जिन फलों को खाने की सलाह डॉक्टर अक्सर मरीजों को देते हैं वे सभी कोरोना काल और कफ्र्यू में महंगे हो चुके थे।

खंडवाJun 08, 2021 / 10:51 am

harinath dwivedi

खंडवा. जिन फलों को खाने की सलाह डॉक्टर अक्सर मरीजों को देते हैं वे सभी कोरोना काल और कफ्र्यू में महंगे हो चुके थे। लेकिन जैसे ही कोरोना कफ्र्यू में राहत मिली तो फलों के दाम में कम होने लगे हैे कफ्र्यू के दौरान सेवफल हो या मौसंबी, पपीता हो या फिर कच्चा नारियल सभी के दाम आसमान छू रहे थे।
अब कोरोना कफ्र्यू खुल रहा है ऐसे में एक बार फलों के दाम आवक तेज होने से नीचे आ रहे है फलों के दाम। हालांकि अब तक महंगा चल रहा फलों का राजा आम आवक बढऩे कुछ सस्ता हुआ है। फल व्यापारी शेख रहान ने बताया कि कफ्र्यू खुला है। इस कारण फलों के दाम में थोड़ी गिरावट आ गई है। वैसे तो आम के दाम कम हो रहे हैं। आम पहले की तुलना में अब आवक तेज होने से थोड़ा सस्ता हुआ है।
सस्ता हुआ आम
हालांकि आम के दाम अब नीचे आ रहे हैं। बादामी आम जो 60 रुपए किलो बिक रहा था। वह अब 50 रुपए किलो तक में बिक रहा है। इसी तरह स्थानीय किस्म आम जो 60 रुपए किलो तक बिक रहा था वह सोमवार को 40 रुपए किलो तक बिका।

Home / Khandwa / कफ्र्यू में राहत मिलते ही कम हुए फलों के दाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.