scriptएटीडीएस ओपन: टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दिन हुए 30 रोमांचक मुकाबले | ATDS Open: 30 exciting matches on the second day of the tennis tournam | Patrika News

एटीडीएस ओपन: टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दिन हुए 30 रोमांचक मुकाबले

locationखंडवाPublished: Jan 20, 2022 10:13:22 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

बिगनर ग्रुप में 10, इंटरमीडिएट में 9, एडवांस ग्रुप के ए और बी में हुए 11 मैच

women's open tennis tournament at sardar club in jodhpur

वुमन्स ओपन टेनिस टूर्नामेंट में दिखी वुमन पॉवर, क्वार्टर फाइनल मैच में खिलाड़ी दिखा रहे दमखम

खंडवा। सिविल लाइन स्थित टेनिस प्रशिक्षण केंद्र पर चल रहे टेनिस के एटीडीएस ओपन 2022 में गुरुवार को मैराथन गति से 30 मुकाबले खेले गए। इनमें नए और मंझे हुए खिलाडिय़ों ने अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। दिनभर चली प्रतियोगिता में 10 मुकाबले नन्हे टेनिस खिलाडिय़ों के बीच खेले गए। खेल और युवा कल्याण विभाग के टेनिस कोच अमीन एहमद ने बताया टूर्नामेंट के दूसरे दिन दिनभर खेल गतिविधियां जारी रहीं। उन्होंने बताया इस दिन बिगनर ग्रुप में 10, इंटरमीडिएट ग्रुप में 9, एडवांस ग्रुप के ए में 5 और ग्रुप बी में 6 मैच खेले गए। एडवांस ग्रुप में हर्ष यादव ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए तीन मुकाबले अपने नाम किए जबकि अजितेश सोलंकी ने दो मैच जीते। इंटर मीडिएट में अनुभव पालीवाल ने तीन, मोहम्मद रमज़ान और अंशुल कश्यप ने दो-दो मैच अपने नाम किए। बिगनर ग्रुप में इशित जैन और युक्ति राय ने तीन-तीन व श्रेयष सिंह ने दो मैचों में जीत हासिल की।
मिनी कोर्ट का अनूठा प्रयोग
टूर्नामेंट में प्रतियोगियों की बड़ी संख्या को देखते हुए नन्हे नवागत खिलाडिय़ों के लिए एनआईएस कोच अमीन अहमद ने एक अनोखा प्रयोग करते हुए दो सिंथेटिक कोर्ट के बीच एक मिनी कोर्ट बनाया जिसमें नन्हे खिलाड़ी आसानी से मैच खेल सकें। वरिष्ठ कोच शेख रशीद ने बताया नए कोर्ट को नन्हे खिलाडिय़ों ने खूब एन्जॉय किया। इन बच्चों को परंपरागत गेंद के स्थान पर रेड डॉट बॉल से मैच खिलाये गए।
आज के मैचेस के परिणाम
बिगनर ग्रुप परिणाम
– इशित जैन ने अक्षांत अग्रवाल को 10-2
– वैष्णवी राय ने अर्नव शर्मा को 10-0
– युक्ति राय ने श्रेयष सिंह को 10-6
– इशित जैन ने अर्नव शर्मा को 10-4
– युक्ति राय ने अक्षांत अग्रवाल को 10-5
– श्रेयष सिंह ने वैष्णवी राय को 10-7
– श्रेयष सिंह ने इशित। जैन को 10-9
– अक्षांत अग्रवाल ने अर्नव शर्मा को 10-2
इशित जैन ने वैष्णवी राय को 10-8
– युक्ति राय ने अर्नव शर्मा को 10-8
इंटरमीडिएट ग्रुप परिणाम
– मोहम्मद रमज़ान ने ऐश्वर्य चौहान को 4-1
– अंशुल कश्यप ने दक्ष पगारे को 4-1
– अनुभव ने अदिराज भोरगा को 4-1
– मोहम्मद रमज़ान ने गोपाल गोलकर को 4-1
– अदिराज भोरगा ने दक्ष पगारे को 4-3
– अनुभव पालीवाल ने ऐश्वर्या चौहान को 4-0
– अंशुल कश्यप ने मोहम्मद रमज़ान को 4-2
– गोपाल गोलकर ने अदिराज भोरगा 4-2
– अनुभव पालीवाल ने आरुष दर्शिमा को 4-0 से
एडवांस ग्रुप परिणाम
ग्रुप “ए”
– एल सोलंकी ने देव गोले को 5-0 से
– जितेंद्र सेंगर ने एल सोलंकी को 5-2 से
– अजितेश सोलंकी ने देव गोले को 5-1 से
– अजितेश सोलंकी ने जितेंद्र सेंगर को 5-1 से
– नयन सुगंध ने अजितेश सोलंकी को 5-3 से जीत दर्ज की
ग्रुप “बी”
– विज्ञात गुप्ता ने प्रशम जैन को 5-1 से
– हर्ष यादव ने प्रशम जैन को 5-0 से
– अमित दुबे ने विज्ञात गुप्ता को 5-2 से
– हर्ष यादव ने संजय दुबे को 5-0 से
– हर्ष यादव ने विज्ञात गुप्ता को 5-1 से
– संजय दुबे ने प्रशम जैन को 5-0 से जीत दर्ज की
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो