कटहल तोड़ने की बात पर पीटी-पीट कर हत्या
पिता-पुत्र ने दिया वारदात को अंजाम, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
खंडवा
Updated: April 29, 2022 09:30:29 pm
खंडवा. कटहल तोड़ने की बात पर पिता- पुत्र ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। पंधाना थाना की बोरगांव चौकी अंतर्गत हुई इस वारदात के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
यह बात सामने आई है कि बलीराम पिता सुखलाल भील (38) निवासी हमगिर की पीट पीट कर हत्या की गई है। पुलिस विवेचना में यह बात सामने आई है कि 27 अप्रैल को बलीराम अपने साथी आशाराम और सुमेर के साथ मोटर साइकिल से जा रहा था। इन तीनाें को एक साथ देख शेरसिंह बाड़ेला और उसके पुत्र नारेन्द्र बाड़ेला ने घर के सामने रोक लिया। रोकने के बा कटहल तोड़ने की बात पर बहस होने लगी। पुलिस का कहना है कि बलीराम ने पहले कटहल तोड़ा था जिस पर पिता-पुत्र ने विवाद किया लेकिन मामला शांत हो चुका था। जब बलीराम को बाइक से जाते देखा तो फिर से रोकते हुए यह बात पूछी गई कि पहले कितने बार कटहल तोड़ा है। इस बात पर बलीराम और उसके साथ विरोध करने लगे। तभी नारेन्द्र ने बलीराम का गला दबा दिया और इस बीच शेरसिंह ने बांस का डंडा लाकर सिर में मार दिया। बलीराम के साथी भी यह सब देखते रहे लेकिन कर कुछ नहीं सके। डंडे की चोट के बाद भी आरोपी पिता पुत्र बलीराम को तब तक पीटते रहे जब तक वह अचेत नहीं हो गया। घटना के बाद बलीराम को पंधाना के सरकारी अस्पताल लाया गया। यहां से जिला अस्पताल और फिर जिला अस्पताल से इंदौर के लिए रेफर होते ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के साथी सुमेर की रिपोर्ट पर अपराध कायम किया है।

Murder in kota : कोटा में युवक की चाकुओं से वार कर हत्या
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
