खंडवाPublished: Nov 15, 2023 07:06:41 pm
Shailendra Sharma
MP Election 2023: बीजेपी नेता के घर से 11 पेटी शराब जब्त, कांग्रेस बोली- पैसा दारू के अलावा उनके पास कोई काम नहीं।
खंडवा. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होनी है लेकिन वोटिंग से पहले खंडवा में एक भाजपा नेता के घर से पुलिस ने शराब की पेटियां बरामद की हैं। बता दें कि 15 नवंवर की शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम गया है और शराब की दुकानें भी 17 नवंबर की शाम तक के लिए बंद हो चुकी हैं। ऐसे में बीजेपी नेता के घर से शराब की पेटियां मिलने से ये आशंका जताई जा रही है कि चुनाव में इस शराब को बांटा जाना था। कांग्रेस ने भी भाजपा नेता के घर से शराब पकड़ाने पर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है।