भारत जोड़ो यात्रा: बड़े वाहनों का रूट डायवर्ट
खंडवाPublished: Nov 22, 2022 12:31:54 am
बीच में शामिल नहीं होंगे वाहन, तीन रूट में डायवर्ट प्वाइंट


Bharat Jodo Yatra: Route diverted for heavy vehicles
खंडवा. संसद सदस्य राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन में इंदौर- इच्छापुर मार्ग से गुजरना प्रस्तावित है। इस यात्रा को लेकर जिला पुलिस ने अपना ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। कहां से मार्ग को डायवर्ट करना है और किस जगह सुरक्षा इंतजाम क्या होंगे, इस पर सोमवार को यात्रा के सुरक्षा प्रमुख, जिला पुलिस और कांग्रेस नेताओं से मशविरा करने के बाद तय किया गया है। इसके लिए तीन रूट प्रमुख हैं। जरूरत पड़ने वह यह डायवर्ट बदले भी जा सकते हैं।
यहां से डायवर्ट होंगे भारी वाहन
तीनों रूट में डायवर्ट प्वाइंट तेजाजी नगर, महू-इंदौर तिराहा को बनाया है। इसमें 23 व 24 नवंबर को डायवर्ट कर भारी वाहन रूट- 1 से इंदौर से सेंधवा, सिरपुर, रावेर, भुसावल, बुरहानुपर मार्ग पर चलेंगे। रूट नंबर दो में इंदौर से सतवास, पुनासा, मूंदी, खंडवा के लिए वाहन जा सकेंगेे। रूट नंबर- 3 में इंदौर से खलघाट , कसरावद, खरगोन, भीकनगांव, देशगांव, छैगांव माखन से होकर बुरहानपुर, खंडवा की ओर वाहन जा सकेंगे।
बस- कार के लिए यह रूट
बस- कार को डायवर्ट करने के लिए दो अलग रूट तय किए गए हैं। पहले रूट का डायवर्ट प्वाइंट छैगांव माखन से है। 23 व 24 नवंबर को इस डायवर्ट रूट से कार और बसें इंदौर से बड़वाह, सनावद, देशगांव, छैगांव, खंडवा, देड़तलाई, बुरहानुपर के लिए जाएंगे। दूसरे रूट को देशगांव से डायवर्ट किया है। 25 व 26 नवंबर को इस रूट में इंदौर, खलघाट, कसरावद, इेशगांव, छैगांव, बुरहानपुर के लिए वाहन जाएंगे।
बीच में शामिल नहीं होंगे वाहन
यात्रा के शुरू होने से पहले ही यात्रा के साथ चलने के लिए वाहनों को शामिल किया जाएगा। यात्रा शुरू होने के बाद बीच में किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यात्रा में प्रवेश के लिए वाहनों को अगले ठहराव का इंतजार करना पड़ेगा।