scriptबाइक चोरी के आरोपी की थाने में हुई मौत, गृहमंत्री ने किया टीआई व एसआई निलंबित | Bike theft accused died in the police station, Home Minister suspended | Patrika News
खंडवा

बाइक चोरी के आरोपी की थाने में हुई मौत, गृहमंत्री ने किया टीआई व एसआई निलंबित

जिले के मांधाता थाने में सोमवार- मंगलवार रात एक चोरी के आरोपी की पुलिस थाने में मौत का मामला सामने आया है।

खंडवाSep 14, 2021 / 12:02 pm

harinath dwivedi

Bike theft accused died in the police station, Home Minister suspended

Bike theft accused died in the police station, Home Minister suspended

खंडवा. जिले के मांधाता थाने में सोमवार- मंगलवार रात एक चोरी के आरोपी की पुलिस थाने में मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बाइक चोरी के आरोप में पुलिसकर्मी उसे थाने लेकर आए थे। जिसके बाद आरोपी से पूछताछ के बाद रात में उसकी हालत बिगड़ी और उसे अस्पताल ले जाया गया वहां आरोपी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी लगाते ही मंगलवार सुबह अला अधिकारी थाने पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मामले में प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने टीआई गणपतलाल कनेल और एसआई मायाराम सहित दो कांस्टेबल को निलंबित कर न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। वहीं मामले में मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही जानकारी लगेगी। थाने से मिली जानकारी के अनुसार खरगोन के गोगावा निपानी निवासी को बाइक चोरी के आरोप में सोमवार को पुलिस पकड़कर थाने लाई थी। आरोपी से बाइक बरामद कर ली थी। नामजद आरोपी होने से पुलिस ने उससे पूछताछ की, जिसके बाद उसे खाना दिया गया था लेकिन रात के करीब 12 बजे उसे घबराहट होने लगी। पुलिस उसे ओंकारेश्वर के सरकारी अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
गृहमंत्री ने किया ट्वीट
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर बताया कि खंडवा जिले के ओंकारेश्वर थाने में आरोपी किशन मानकर की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। किशन को भाई और अन्य साथियों के साथ मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में थाने लाया गया था।

Home / Khandwa / बाइक चोरी के आरोपी की थाने में हुई मौत, गृहमंत्री ने किया टीआई व एसआई निलंबित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो