script

विद्युत कंपनी के शिविरों में हुआ 25 लाख रुपए के बिलों का निराकरण

locationखंडवाPublished: Jul 05, 2020 06:31:52 pm

-दो से तीन किस्तों में दी भरने की सुविधा, संबल के बिल किए कम-एक सप्ताह में 110 उपभोक्ताओं ने बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर की शिकायत

विद्युत कंपनी के शिविरों में हुआ 25 लाख रुपए के बिलों का निराकरण

-दो से तीन किस्तों में दी भरने की सुविधा, संबल के बिल किए कम-एक सप्ताह में 110 उपभोक्ताओं ने बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर की शिकायत

खंडवा.
लॉक डाउन के दौरान बिल नहीं भरने वाले उपभोक्ताओं को जून माह में बढ़े हुए बिल मिले है। बिलों की शिकायतों को लेकर रोजाना विद्युत वितरण कंपनी में लग रही भीड़ को देखते हुए कंपनी द्वारा शिकायत निवारण शिविर लगाए जा रहे हैं। एक सप्ताह में बिजली कंपनी ने 25 लाख रुपए से ज्यादा के बिजली बिलों निराकरण करते हुए उपभोक्ताओं को दो से तीन किस्तों में बिल भरने की सुविधा दी है। वहीं, संबल (सरल बिजली बिल) योजना में बिल की राशि भी कम की है।
26 जून से आरंभ विद्युत वितरण कंपनी के शिविर में अब तक 2 हजार रुपए से ज्यादा उपभोक्ता अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे है। जिसमें बिजली कंपनी ने विभिन्न शिविरों में 363 उपभोक्ताओं के 25 लाख रुपए से ज्यादा की राशि के बिलों को समायोजन करते हुए उपभोक्तओं से 8 लाख 38 हजार 967 रुपए जमा करवाए हैं। बाकी की राशि अगले माह के बिलों में समायोजित की जाएगी। इस दौरान 110 उपभोक्ता अपने बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर शिकायत करने भी पहुंचे। जिनकी समस्या का निराकरण भी किया गया। विविकं एई राहुल राय ने बताया कि शनिवार और रविवार को शिविर का आयोजन बंद रखा गया है। आगामी 6 जुलाई को बड़ाबम चौराहा व गणेश तलाई में, 7 जुलाई को पड़ावा एक्सेस बैंके के सामने, माता चौक पर शिविर आयोजित होंगे। इसके अलावा 8 जुलाई को सिंघाड़ तलाई माता मंदिर, इंदिरा चौक पर, 9 जुलाई को केवलराम पेट्रोल पंप, सिविल लाइन उप केंद्र पर, 10 जुलाई को स्कॉलरडेन स्कूल, गणेश गोशाला पर, 11 जुलाई को आनंद नगर ग्रेंड लॉज के पास, स्टेडियम के पास, 13 जुलाई को आर्य समाज स्कूल रमा कॉलोनी, पंधाना रोड उप केंद्र पर तथा 14 जुलाई को किशोर नगर व मिट्टी परीक्षण जसवाडी रोड पर ये शिविर आयोजित होंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो