इस बैठक में भाजपा के सांसद-विधायक उलझे रहे पांच घंटे, जानिए क्यों
खंडवाPublished: May 26, 2023 11:18:43 pm
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक, प्रतिनिधियों ने पूछा खंडवा में मेडिकल कॉलेज है तो मरीज इंदौर रैफर क्यों कर रहे ? , दिशा की बैठक में सांसद, विधायकों ने अफसरों को घेरा


BJP MPs, MLAs were entangled in the report for five hours
खंडवा. जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक गुरुवार दोपहर बाद सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की अध्यक्षता हुई। बैठक दोपहर बाद तीन बजे से शुरू होकर शाम करीब आठ बजे तक चली। इस दौरान गत बैठक की कार्रवाई की चर्चा में ही अफसर और नेता उलझे रहे। सांसद और विधायकों ने स्वास्थ्य, पीब्डलयूडी, जल जीवन मिशन के तहत पीएचई समेत अन्य विभागों के अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन और जनता की सेवाओं को लेकर घेरा। मुख्य एजेंडों पर सार्थक चर्चा नहीं होने पर सांसद ने बैठक को स्थगित कर 5 जुलाई को प्रस्तावित की है।