पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक लेते हुए आइजी ने उदाहरण देकर कहा कि डॉक्टर जब जांचता है तो कहता है बीपी, शुगर तो अच्छा है, लेकिन हौसले की कमी है। इसलिए हौसला रखें और जिम्मेदारी से ड्यूटी करें। आइजी ने अब तक की कार्यवाई को सराहते हुए कहा कि और बेहतर तरीके से काम करें।
संसाधन का उपयोग करें
संसाधन का उपयोग करें
आइजी ने कहा कि जो साधन और संसाधन हमारे पास हैं उनका उपयोग बेहतर तरीके से करना है। हर पल अलर्ट रहकर पूरी तैयारी के साथ काम करना है। बलवा ड्रिल का सामान पुलिस वाहन में जरूर रखें और स्टॉफ उसका उपयोग करें।
एसपी ने जिले के हालात बताए
एसपी ने जिले के हालात बताए
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने प्रोजेक्टर के माध्यम से आइजी को जिले के हालात बताए। यहां की राजनैतिक स्थिति, संवेदनशील क्षेत्र, गुंडे, बदमाश और पुलिस बल की स्थिति को समझाया। पुलिस किस तरह से काम करेगी और किसे क्या जिम्मेदारी दी गई है इसको भी बताया।
फिर दौड़ती है पुलिस
फिर दौड़ती है पुलिस
आइजी ने एक खास बात यह कही कि कई बार कानून व्यवस्था की स्थिति में हेलमेट, बॉडी गार्ड पहनकर नहीं जाते और फिर स्थिति बिगड़ने पर दौड़ते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। अगर किसी सूचना पर बल जा रहा है तो एक साथ जाएं, अकेले सिपाही न भेजें। कैमरे दुरुस्त करें, टार्च लेकर रात को चलें। जरूरत पड़ने पर गलियों में भी बल लगाएं।
वर्जन...
वर्जन...
आगामी त्योहार पर पुलिस की क्या तैयारी हैं, इसकी समीक्षा की गई है। खंडवा हमेशा से ही शांति का टापू रहा है और यहां साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल मानी जाती है।
- राकेश गुप्ता, आइजी, इंदौर रेंज
- राकेश गुप्ता, आइजी, इंदौर रेंज