महाराष्ट्र में बंधक बना लिया कलेक्टर कार्यालय में पीड़ित महिला जया उर्फ पूजा पति कमलेश रावत ने अधिकारियों आवेदन देकर बताया कि महाराष्ट्र के सिरपुर निवासी चमेली बाई मेरी मौसी है। मेरे बच्चे रीतिक (12) और ऐश्वर्या (5) को महाराष्ट्र में बंधक बना लिया है। छोड़ने के लिए ढाई लाख रुपए मांग रही है। आरोप है मौसी ने पहले पीड़िता को ढाई लाख रुपए बेच दिया था। अब बच्चों को छोड़ने के लिए ढाई लाख रुपए की मांग कर रही है। पीड़ित बच्चों को मौसी से छुड़ाने के लिए एसपी कार्यालय में 14 जून को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।
पांच लाख रुपए में एक जगह सौदा कर लिया पीड़ता का आरोप है कि मौसी बच्चों को देने के बजाय कह रही है कि पति कमलेश को छोड़कर महाराष्ट्र आ जाओ। हम तुम्हें मालामाल कर देंगे। पांच लाख रुपए में एक जगह सौदा कर लिया है। पीड़ित ने मौसी पर देह व्यापार कराने का आरोप लगाया है। पीड़ता का आरोप है कि मौसी बच्चों को देने के बजाय कह रही है कि पति कमलेश को छोड़कर महाराष्ट्र आ जाओ। हम तुम्हें मालामाल कर देंगे। पांच लाख रुपए में एक जगह सौदा कर लिया है। पीड़ित ने मौसी पर देह व्यापार कराने का आरोप लगाया है।
बच्चों के खिलाने का मांग रही खर्च पीड़िता अपने पति कमलेश रावत के साथ राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के ग्राम ओचरी में रहने लगी। दोनों बच्चे रितिक व ऐश्वर्या मौसी के घर थे। बच्चों को लेने के लिए पहुंची तो मौसी ने कहा, लालन- पालन में खर्च देना पड़ेगा है। दोनों के बीच बात बढ़ी तो मौसी ने जैसे तुमको ढाई लाख रुपए में बेचा था। अब पूरा पैसे लेने के बाद ही बच्चों को देंगे।
सैलानी बाबा की चौखट पर मांग रहे दुआ पीड़ित मां की आर्थिक स्थित खराब होने पर पति कमलेश के साथ राजस्थान के चित्तौड़गढ़ ओचरी में रहने लगी। राजस्थान में पति फुटपाथ पर रोजगार कर परिवार का पेट पालता है। बच्चो को छुड़ाने के लिए तीन माह पहले खंडवा आए। सैलानी बाबा की चौखट पर बच्चों को मिलने की दुआ मांग रहे। तीन माह से पार्वती धर्मशाला परिसर में ठहरे हुए हैं।