ट्रेन नंबर 12533 लखनऊ -मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस में भोपाल से खंडवा के बीच प्रधान टिकट पर्यवेक्षक कुमार गौरव ड्यूटी पर थे। इटारसी से गाड़ी चलने के पश्चात वे यात्रियों के टिकट की जांच कर रहे थे। सूचना मिली कि कोच-एस-4 में बर्थ नंबर 59 पर एक महिला यात्री पूर्णिमा कुमारी (21) को प्रसव पीड़ा दर्द हो रहा है। वे अपने पति जितेंद्र कुमारके साथ यात्रा कर रही है। फौरन सहकर्मी विनोद के साथ कोच में पहुंचे। ट्रेन इटारसी से चलने के बाद सीधे खंडवा ही रूकती है। लेकिन उन्होंने ट्रेन को हरदा स्टेशन पर ही रोक लिया। आपात स्थिति को देखते हुए रेल प्रशासन ने ट्रेन को हरदा स्टेशन पर रोक लिया जहां पहले से ही डॉक्टर और परिचारकों की टीम एम्बुलेंस के साथ उपस्थित थी।
कोच में महिलाओं के सहयोग से प्रसव करवाने की तैयारी करवाई। कानपुर से मुंबई की यात्रा कर रही बुजुर्ग नूरजहां ने सफलतापूर्वक प्रसव करवाया। बताया कि जुड़वा बच्चे ने जन्म लिया है।
ट्रेन करीब आधे घंटे प्रसव के कारण कारण रुकी रही। सद्य प्रसूता की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने हॉस्पिटल में भर्ती करने को कहा जिससे उन्हें उतारकर शासकीय हॉस्पिटल भेजा गया।
पति ने रेल कर्मचारियों के प्रति व्यक्त किया आभार
प्रसूता के पति जितेंद्र कुमार ने टीसी कुमार गौरव सहित रेल कर्मचारी विनोद कुमार सहित रेल प्रशासन को इस मुश्किल समय में त्वरित सहायता के लिए के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा मैं जीवन भर आप सभी का आभारी रहूंगा।