scriptकलेक्टर से मरीज बोले-सर यहां डॉक्टर नहीं हैं, कौन कब छुट्टी पर रहता है पता नहीं चलता | burhanpur Collector rajesh kumar Kaul Visited Govt Hospital Burhanpur | Patrika News

कलेक्टर से मरीज बोले-सर यहां डॉक्टर नहीं हैं, कौन कब छुट्टी पर रहता है पता नहीं चलता

locationखंडवाPublished: Jun 19, 2019 10:14:13 pm

कलेक्टर बोले-साइन बोर्ड लगवाओ, एक घंटे तक किया दौराबुरहानपुर. जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं देखने के लिए बुधवार सुबह पहुंचे कलेक्टर राजेश कुमार कौल को कई अनियमितताएं देखने को मिली। जब वे दौरा कर रहे थे तब ही एक मरीज आ गया कहने लगा डॉक्टर कैबिन में नहीं है, कौन यहां छुट्टी पर है कौन उनकी जगह बैठेगा, यह बोर्ड पर लिखा नहीं रहता। जब पास खड़े सिविल सर्जन ने बताया कि वे ऑपरेशन में हैं तो कलेक्टर ने कहा कि यहां साइन बोर्ड लगाना चाहिए कि कौन डॉक्टर कब मिलेगा। यह जानकारी मरीज को मिलना चाहिए। उन्होंने सिविल सर्जन पर नाराजगी भी जताई।कलेक्टर ने ओपीडी, दवाई वितरण केंद्र से लेकर सर्जिकल वार्ड तक दौरा किया। कलेक्टर राजेश कुमार कौल ने निर्देश दिए कि दवाई वितरण केंद्र और ओपीडी की खिडक़ी के बाहर शेड लगाए जाएं, ताकि मरीज को छांव मिल सके और यहां पंखे की भी व्यवस्था करें। ताकि किसी को परेशानी न हो। गौरतलब है कि यह निर्देश प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भी दिए थे, लेकिन अब तक इस पर कोई काम नहीं हुआ।

कलेक्टर से मरीज बोले-सर यहां डॉक्टर नहीं हैं, कौन कब छुट्टी पर रहता है पता नहीं चलता

कलेक्टर से मरीज बोले-सर यहां डॉक्टर नहीं हैं, कौन कब छुट्टी पर रहता है पता नहीं चलता

कलेक्टर बोले-साइन बोर्ड लगवाओ, एक घंटे तक किया दौरा
बुरहानपुर. जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं देखने के लिए बुधवार सुबह पहुंचे कलेक्टर राजेश कुमार कौल को कई अनियमितताएं देखने को मिली। जब वे दौरा कर रहे थे तब ही एक मरीज आ गया कहने लगा डॉक्टर कैबिन में नहीं है, कौन यहां छुट्टी पर है कौन उनकी जगह बैठेगा, यह बोर्ड पर लिखा नहीं रहता। जब पास खड़े सिविल सर्जन ने बताया कि वे ऑपरेशन में हैं तो कलेक्टर ने कहा कि यहां साइन बोर्ड लगाना चाहिए कि कौन डॉक्टर कब मिलेगा। यह जानकारी मरीज को मिलना चाहिए। उन्होंने सिविल सर्जन पर नाराजगी भी जताई।
कलेक्टर ने ओपीडी, दवाई वितरण केंद्र से लेकर सर्जिकल वार्ड तक दौरा किया। कलेक्टर राजेश कुमार कौल ने निर्देश दिए कि दवाई वितरण केंद्र और ओपीडी की खिडक़ी के बाहर शेड लगाए जाएं, ताकि मरीज को छांव मिल सके और यहां पंखे की भी व्यवस्था करें। ताकि किसी को परेशानी न हो। गौरतलब है कि यह निर्देश प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भी दिए थे, लेकिन अब तक इस पर कोई काम नहीं हुआ।
कलेक्टर ने ओपीडी, दवाई वितरण केंद्र से लेकर सर्जिकल वार्ड तक दौरा किया। कलेक्टर राजेश कुमार कौल ने निर्देश दिए कि दवाई वितरण केंद्र और ओपीडी की खिडक़ी के बाहर शेड लगाए जाएं, ताकि मरीज को छांव मिल सके और यहां पंखे की भी व्यवस्था करें। ताकि किसी को परेशानी न हो। गौरतलब है कि यह निर्देश प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भी दिए थे, लेकिन अब तक इस पर कोई काम नहीं हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो