बुरहानपुर पॉवरलूम ने खड़े किए हाथ, अब भोपाल से आएंगे कंबल
खंडवाPublished: Jan 10, 2023 12:00:48 pm
कलेक्टर की फटकार पर कंबल आपूर्ति का दबाव बढ़ा तो अफसरों ने आधी सर्दी बीतने के बाद बदली खरीदी की एजेंसी, खादी ग्रामोद्योग को सौंपी जिम्मेदार


Burhanpur powerloom raised its hands, now blankets will come from Bhop
खंडवा. जनजातीय विभाग के हॉस्टलों में कंबल की डिमांड पूरी करने से बुरहानपुर पॉवरलूम ने हाथ खड़े कर दिए। मानक के अनुरूप कंबल की सप्लाई नहीं होने पर सहायक आयुक्त विवेक पांडेय ने खादी ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल से खरीदी का निर्णय लिया है। खादी ग्रामोद्योग को डिमांड के आधार पर कागजी प्रक्रिया पूरी हो गई है। नए छात्रों को अभी पुराने कंबल से ही काम चलना पड़ेगा।