script

शिविर: टीकाकरण से पहले रक्तदान के लिए आगे आए युवा

locationखंडवाPublished: May 05, 2021 12:22:17 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

शिविर: टीकाकरण से पहले रक्तदान के लिए आगे आए युवा

Camp: Youths come forward for blood donation before vaccination

Camp: Youths come forward for blood donation before vaccination

खंडवा. युवाओं के टीकाकरण का कार्यक्रम 5 मई से आरंभ हो जाएगा। टीका लगवाने वाले दो माह तक रक्तदान नहीं कर पाएंगे। जिला अस्पताल ब्लड बैंक में रक्त पूर्ति के लिए सबसे बड़ा वर्ग युवाओं का है। टीकाकरण के बाद रक्तदान में कमी आने से आगामी समय में परेशानी खड़ी हो सकती है। जिसके चलते विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सेवा विभाग ने रक्तदान के लिए पहल की है। मंगलवार को विहिप, बजरंग दल द्वारा छैगांवमाखन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्त संग्रहण वेन में रक्तादान कराया गया।
शिविर में टीका लगवाने से पहले युवा रक्तदान के लिए आगे आए। जिला अस्पताल ब्लड बैंक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छैगांवमाखन के सहयोग से विहिप, बजरंग दल के रक्तदान शिविर में 26 यूनिट रक्तदान हुआ। छैगांवमाखन थाना प्रभारी ने भी अपना योगदान देते हुए रक्तदान किया। विहिप जिला मंत्री अनिमेश जोशी ने बताया कि विहिप, बजरंग दल सेवा विभाग जिला अस्पताल में रक्त की कमी न हो इसके लिए लगातार शिविरों का आयोजन करेगा। आगामी शिविर पंधाना में 6 मई को लगाया जाएगा। जिलाध्यक्ष नवनीत अग्रवाल, जिला मंत्री अनिमेश जोशी, विभाग सेवा प्रमुख राजेंद्र पाल, जिला संयोजक मंगल गौड़, खुशहाल योगी, प्रखंड मंत्री सुनील रघुवंशी, अरुण पाटीदार, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. साकेत ठाकुर, काउंसलर कन्हैया भलराय, सतीश, दीपक ढाकसे, महेंद्रसिंह पंवार उपस्थित थे। विहिप, बजरंग दल ने सभी युवाओं से आह्वान किया है कि वे टीका लगवाने से पहले एक यूनिट रक्तदान अवश्य करें।

ट्रेंडिंग वीडियो