scriptchhath puja- Gangaur Ghat had a view like the ghats of Ganga. | chhath puja- गणगौर घाट पर उतरा गंगा के घाटों सा नजारा | Patrika News

chhath puja- गणगौर घाट पर उतरा गंगा के घाटों सा नजारा

locationखंडवाPublished: Nov 20, 2023 05:45:26 pm

-व्रती परिवारों ने डूबते सूर्य को अघ्र्य देकर की छठ माता की पूजा
-आज उगते सूर्य को अघ्र्य देकर होगा पारणा के साथ पर्व का समापन

chhath puja- गणगौर घाट पर उतरा गंगा के घाटों सा नजारा
खंडवा. सूर्य को अघ्र्य देतीं व्रती महिला। छठ पूजा में शामिल उत्तर भारतीय व बिहारी परिवार की महिलाएं।
उत्तर भारत, बिहार में गंगा के घाटों पर नजर आने वाला नजारा रविवार को खंडवा के गणगौर घाट पर नजर आया। यहां बिहारी परिवारों द्वारा छठ महापर्व पर डूबते सूर्य को गाय के दूध और गंगाजल से अघ्र्य दिया गया। इस दौरान घाट पर 'कांचहि बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाए..., दर्शन दीहीं ना अपन ये छठी मइया...’ जैसे गीत गूंज उठे। सोमवार को चार दिवसीय महापर्व का समापन सुबह 6 बजे उगते सूर्य को गंगाजल से अघ्र्य देकर होगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.