मुख्यमंत्री ने खंडवा में 249 पीडि़त परिवारों वितरित की अनुग्रह राशि
मुख्यमंत्री ने जनकल्याण संबल योजना समेत अन्य योजनाओं के तहत वितरण की राशि, सीएम ने संबल-2.0 योजना- 2022 का शुभारंभ किया
खंडवा
Published: May 16, 2022 11:58:09 pm
खंडवा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को भोपाल से आयोजित कार्यक्रम के तहत संबल योजना-2.0 का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने खंडवा के 249 परिवारों को अनुग्रह राशि समेत अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ वितरित किया। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट की एनआइसी में पीडि़त परिवारों को संबोधित किया।
सिंगल क्लिक में स्थानांतरण हुए पैसे
सीएम ने संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की अनुग्रह सहायता राशि का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम का प्रसारण कलेक्ट्रेट खंडवा के वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में वेबकास्टिंग के माध्यम से किया गया। कलेक्टर अनूप कुमार सिंह, जिला श्रम अधिकारी सहित 10 हितग्राहियों के साथ संबंधित पदाभिहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
अनुग्रह राशि के 15 प्रकरण
कार्यक्रम के माध्यम से जिले के संबंल एवं कर्मकार कल्याण मंडल योजना अंतर्गत सामान्य मृत्यु की दशा में अनुग्रह सहायता के 249 प्रकरण एवं दुर्घटना मृत्यु की दशा में अनुग्रह सहायता के 15 प्रकरण, इस प्रकार कुल 264 प्रकरणों में सिंगल क्लिक के माध्यम से अनुग्रह सहायता राशि का भुगतान किया गया।
इनका भी होगा पंजीयन
जिला श्रम पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल-2.0) योजना 2022 में असंगठित श्रमिक से आशय उस व्यक्ति से है। जो नौकरी, स्वरोजगार, घरों में नियोजन, वेतन के लिए कार्य। तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य अथवा किसी ऐसे कार्य में नियोजित हो जो किसी एजेंसी, ठेकेदार के माध्यम से हो या प्रत्यक्ष रूप से कार्यरत हो एवं जिसे भविष्य निधि, कर्मचारी राज्य बीमा योजना , ग्रेच्युटी आदि सामाजिक सुरक्षा का लाभ प्राप्त करने वाले पंजीयन करा लें। जिला श्रम पदाधिकारी ने बताया कि पंजीयन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूर्णत: ऑनलाईन होगी।

Chief Minister distributed ex-gratia amount
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
