scriptChief Minister Public Service Campaign | मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान को पलीता लगा रहे जिम्मेदार | Patrika News

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान को पलीता लगा रहे जिम्मेदार

locationखंडवाPublished: Sep 27, 2022 12:21:11 pm

Submitted by:

Rajesh Patel

मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना को पलीता लगा रहे जिम्मेदार, शहर में कम नहीं हो रही अव्यवस्थाएंशिविर से पहले ही उभरा मतभेद, दो टुकड़ों में बंटा, परेशान होते रहे लोग

Chief Minister Public Service Campaign
Chief Minister Public Service Campaign
खंडवा .शहर में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान का शिविर सोमवार को भी अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। वार्ड 35, 36, 37 व 38 वार्ड को सूचना दी गई कि महालक्ष्मी माता मंदिर के बगल में संयुक्त शिविर लगेगा। निगम के अधिकारी सुबह टेंट, कुर्सी लेकर निर्धारित जगह शिविर लगाने पहुंचे। वहां मौजूद पार्षदों के बीच संयुक्त शिविर की सहमति नहीं बनी, इससे शिविर शुरू होने से पहले ही दो टुकड़ों में बंट गया। दोनों शिविर अलग-अलग लगाए गए। पहला निर्धारित माता मंदिर के बगल व दूसरा सिंधी धर्मशाला में लगा। अचानक हुए बदलाव से शिविर में पहुंचे लोग परेशान होते रहे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.