उपचुनाव में भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच मुकाबला
वार्ड 6 में भाजपा-कांगे्रस प्रत्याशी के बीच होगा पार्षद पद के लिए मुकाबला
रिटर्निंग अधिकारी ने आवंटित किए चुनाव चिन्ह
खंडवा
Published: February 21, 2022 09:42:25 pm
हरसूद. नगर परिषद छनेरा-नया हरसूद के वार्ड 6 में पार्षद पद के लिए होने वाले उपचुनाव में भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। सोमवार को रिटर्निंग अधिकारी कुमार शानू देवडिया ने अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया। पार्षद पद हेतु 3 उम्मीदवारों ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किए थे। नाम निर्देशन पत्र वापस लेने के अंतिम दिन सोमवार को शलमा बी ने अपना नाम निर्देशन पत्र वापस लिया। सोमवार को रिटर्निंग अधिकारी ने भाजपा की मेघा पारस सिटोले एवं कांग्रेस की नसरीन बी को चुनाव चिन्ह आवंटित किए। सोमवार को रिटर्निंग अधिकारी कुमार शानू देवडिया ने अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया।
निर्वाचन संबंधी बैठक का आयोजन किया
सोमवार शाम को अनुविभागीय अधिकारी हरसूद के सभाकक्ष में नगर पालिका की फोटो युक्त मतदाता सूचियों के वार्षिक पुनरीक्षण 2022 की तैयारी हेतु रिटर्निंग संबंधी तथा विवादों के निराकरण के लिए निर्वाचन शाखा हरसूद द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें राजनैतिक दलों के सदस्यों को आमंत्रित किया गया। जिसमें उन्हें विधानसभा की मतदाता सूची से नगर परिषद की मतदाता सूची में मतदाताओं को शफ्टिंग करने एवं पलायन करने वाले मतदाताओं को विलोपित करने एवं संशोधन किए गए मतदाताओं के संबंध में चर्चा की गई। नायब तहसीलदार निमेश पांडे एवं निर्वाचन शाखा के सुनील चौहान द्वारा 1 जनवरी की अर्हता तिथि अनुसार विधानसभा की मतदाता सूची से शिफ्ट हुए 455, विलोपित सूची से 308 एवं संशोधन सूची में 102 मतदाताओं की जानकारी दी गई। बैठक में हरसूद अनुभाग विधायक प्रतिनिधि कमल खंडेलवाल, हरसूद नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रीतम डोटवा, हरसूद नगर कांगे्रस अध्यक्ष सुनील सोलंकी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

MP Assembly by-election: घर-घर जाकर फोटो युक्त मतदाता पर्ची दे रहे बीएलओ
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
