scriptcity government made a record of not holding a meeting | शहर सरकार ने साधारण सभा की बैठक नहीं करने का बनाया रेकॉर्ड | Patrika News

शहर सरकार ने साधारण सभा की बैठक नहीं करने का बनाया रेकॉर्ड

locationखंडवाPublished: Jan 10, 2023 01:06:33 pm

Submitted by:

Rajesh Patel

नगर निगम में नई परिषद गठन के पांच माह बाद भी नहीं हो सकी पहली बैठक , पूर्व में शपथ के दो माह के भीतर ही हो गई थी साधारण सभा की बैठकें

अमृता यादव, महापौर
अमृता यादव, महापौर
खंडवा. शहर सरकार की नई परिषद गठित होने के पांच माह बाद भी साधारण सभा नहीं हो सकी। इससे पहले की परिषदों ने गठन होने के अधिकतम दो माह में ही पहली बैठक पूरी कर ली थी। लेकिन मौजूदा परिषद ने पहली साधारण सभा की बैठक महीनों तक नहीं बुलाने का नया रेकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। बैठक नहीं होने से विकास पर नीतिगत चर्चा नहीं हो पा रही है। आयुक्त, महापौर और एमआइसी के अनुमोदन पर चुने हुए प्रतिनिधि भी सवाल नहीं उठा पा रहे हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.