शहर सरकार ने साधारण सभा की बैठक नहीं करने का बनाया रेकॉर्ड
खंडवाPublished: Jan 10, 2023 01:06:33 pm
नगर निगम में नई परिषद गठन के पांच माह बाद भी नहीं हो सकी पहली बैठक , पूर्व में शपथ के दो माह के भीतर ही हो गई थी साधारण सभा की बैठकें


अमृता यादव, महापौर
खंडवा. शहर सरकार की नई परिषद गठित होने के पांच माह बाद भी साधारण सभा नहीं हो सकी। इससे पहले की परिषदों ने गठन होने के अधिकतम दो माह में ही पहली बैठक पूरी कर ली थी। लेकिन मौजूदा परिषद ने पहली साधारण सभा की बैठक महीनों तक नहीं बुलाने का नया रेकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। बैठक नहीं होने से विकास पर नीतिगत चर्चा नहीं हो पा रही है। आयुक्त, महापौर और एमआइसी के अनुमोदन पर चुने हुए प्रतिनिधि भी सवाल नहीं उठा पा रहे हैं।