शासकीय स्कूलों में एक साल से नहीं बंटे ड्रेस, जानिए, क्यों
खंडवाPublished: Jul 16, 2023 01:05:23 pm
नए शैक्षणिक सत्र में स्कूल खुले पंद्रह दिन बीतने को हैं। इसके बावजूद अभी तक ड्रेस का वितरण नहीं किया गया।


city schools : No distribution of dress even in city schools
खंडवा. शहरी क्षेत्र में शासकीय तीस से अधिक स्कूलों में गणवेश वितरण किया जाना है। अभी तक करीब बीस स्कूलों में बच्चों को ड्रेस का इंतजार है। नए शैक्षणिक सत्र में स्कूल खुले पंद्रह दिन बीतने को हैं। इसके बावजूद अभी तक ड्रेस का वितरण नहीं किया गया। ये सभी ड्रेस पिछले शैक्षणिक सत्र के हैं। ग्रामीण क्षेत्र में भी अभी तक अधिकतर स्कूलों में बच्चे ड्रेस आने का इंतजार कर रहे हैं। पांचवीं और आठवीं के बच्चों के खाते में ड्रेस की राशि भेजी गई है। गणवेश का वितरण पहली से चौथी और छठी से सातवीं तक कक्षा के बच्चों होनी है।