खंडवा

सिविल इंजीनियर ने बनाई भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की फर्जी फेसबुक आईडी, करता था आपत्तिजनक पोस्ट, पुलिस के हत्थे चढ़ा

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के नाम का फर्जी फेसबुक पेज ‘नंदू नहीं किसी का बंधू’ बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले युवक गिरफ्तार।
 

खंडवाAug 09, 2017 / 10:57 am

संजय दुबे

खंडवा. एसपी नवनीत भसीन ने बताया भाजपा प्रवक्ता सुनील जैन ने शिकायती आवेदन दिया था कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के नाम पर फर्जी फेसबुक पेज बनाकर संचालित किया जा रहा है। उक्त फर्जी पेज पर प्रदेशाध्यक्ष को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डाली जा रही है। अमर्यादित भाषा का उपयोग किया जा रहा है। शिकायती आवेदन पर साइबर सेल टीम ने तफ्तीश शुरू की।

पेशे से सिविल इंजीनियर है संकेत, कम्प्यूटर-सिम जब्त

सोशल नेटवर्र्किंग साइट से जानकारी जुटाई गई। जांच में सामने आया कि उक्त फर्जी पेज आरोपित साकेत दीक्षित (27) निवासी एनवीडीए कॉलोनी ने तैयार किया था। वहीं लगातार पेज पर पोस्ट डाल रहा था। इस आधार पर आरोपित साकेत को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसके पास से कम्प्यूटर और सिम, डोंगल जब्त किया गया है। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। जांच में सामने आया कि इंटरनेट चलाने के लिए खरीदा गया सिम कार्ड फर्जी तरीके से अन्य व्यक्ति के नाम पर खरीदा गया था। पुलिस सिम विक्रेता की तलाश कर रही है।

 पेज का नाम ‘नंदू नहीं किसी का बंधू’

भाजपा प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि विगत दिनों जानकारी मिली थी कि प्रदेशाध्यक्ष व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के नाम का फर्जी फेसबुक पेज बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट डाली जा रही है। उक्त पेज का नाम नंदू नहीं किसी का बंधूू था। प्रदेशाध्यक्ष के नाम पर फर्जी तरीके से इस प्रकार की पोस्ट डाला जाना गलत था। इसे लेकर पुलिस में शिकायत की थी, ताकि उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सके।

एसपी बोले-सिम बेचने वाले पर भी होगी कार्रवाई
एसपी नवनीत भसीन ने बताया पुलिस द्वारा सिम व मोबाइल विक्रेताओं की बैठक लेकर समझाइश दी जा रही थी कि बिना वेरिफिकेशन के किसी भी व्यक्ति को सिम न बेचें। बावजूद इसके सिम विक्रेता ने आरोपी को फर्जी आईडी पर सिम बेची। सिम विक्रेता के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। 

Hindi News / Khandwa / सिविल इंजीनियर ने बनाई भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की फर्जी फेसबुक आईडी, करता था आपत्तिजनक पोस्ट, पुलिस के हत्थे चढ़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.