script

वर्षा के पूर्व जल भराव के स्थानों को चिह्नित कर सफाई करें

locationखंडवाPublished: Jun 10, 2021 11:34:52 am

Submitted by:

harinath dwivedi

वर्षाकाल के पूर्व शहर में जल भराव वाले स्थानों का बुधवार को नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने निरीक्षण किया।

Clean up by marking the places of water logging before the rainy seaso

Clean up by marking the places of water logging before the rainy seaso

खंडवा. वर्षाकाल के पूर्व शहर में जल भराव वाले स्थानों का बुधवार को नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने निरीक्षण किया। इस दौरान किशोर कुमार गांगुली वार्ड में मां शारदा एवेन्यू से चंपा तालाब तक बहने वाले नाले के क्षतिग्रस्त होकर बहाव मार्ग अवरुद्ध हो जाने से कॉलोनियों में जल भराव की स्थिति न बनें, इसके लिए नाले से मलबा निकालकर सफाई के निर्देश दिए।
निगमायुक्त ने बुधवार को किशोर कुमार गांगुली वार्ड का निरीक्षण किया। निगमायुक्त ने जनकार्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन कालोनियों में नाला क्षतिग्रस्त हो गया है उसे तुरंत मरम्मत कराने और मलवा जेसीबी से उठवाने के लिए संबंधित कॉलोनाइजर को नोटिस जारी करें। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए गए कि नाले के बहाव मार्ग को तत्काल साफ कर मलवा निकलवाए। भट्ट ने कहा कि ऐसे सभी स्थानों को चिह्नित करें जहां अतिवर्षा की स्थिति में जलभराव होने की आशंका है, उन स्थानों पर प्राथमिकता से सफाई कार्य कराया जाए। इस दौरान प्रभारी अधीक्षण यंत्री कैलाश चौधरी, उपयंत्री राजेश गुप्ता, एचआर पांडेय, राकेश कलम, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के नोडल अधिकारी शाहिन खान झोन प्रभारी अजय पटेल, मनीष पंजाबी भी मौजूद थे।

ट्रेंडिंग वीडियो