CM Rise School : अतिथि शिक्षकों के भरोसे कोर्स, दो साल से नहीं चलीं बसें, जानिए क्यों
खंडवाPublished: Jul 26, 2023 12:58:47 pm
शिक्षकों के स्वीकृत पद 42, पदस्थ 26, रखे जाएंगे अतिथि शिक्षक


CM Rise School : Guest teachers rely on courses
खंडवा. सीएम राइज स्कूलों में स्कूल शिक्षा विभाग के निर्धारित मापदंड पर बच्चों को सुविधाएं नहीं मिल रही। नए शैक्षणिक सत्र में पढ़ने के लिए न तो भवन और न ही पर्याप्त शिक्षक मिले। नई नियुक्तियों के बाद भी इस साल बच्चों को कोर्स अतिथि शिक्षक से पढ़ंगेे। स्कूलों में विषय विशेषज्ञों की कमी है। कमेस्ट्री, लैब, संस्कृति, आइटी समेत अन्य कई विषयों के शिक्षकों की नियुक्ति अभी तक नहीं हो सकी है। स्कूल आने जाने के लिए बस सेवाएं भी अभी तक नहीं शुरू हो सकी है।