10 के खिलाफ प्रकरण दर्ज
ओंकारेश्वर नर्मदा बेक वाटर के पास स्थित ग्राम लाल तराई, बिलाया धावडिया और मंगरूद के जंगलो में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर 120 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 135 ड्रमों में 27 हजार किलोग्राम लहान जप्त किया गया। लहान के सेम्पल लेकर नष्ट किया। 10 प्रकरण दर्ज कर प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। उन्होंने बताया कि संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 13,75,000 रुपए है।
ओंकारेश्वर नर्मदा बेक वाटर के पास स्थित ग्राम लाल तराई, बिलाया धावडिया और मंगरूद के जंगलो में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर 120 लीटर हाथ भट्टी शराब एवं 135 ड्रमों में 27 हजार किलोग्राम लहान जप्त किया गया। लहान के सेम्पल लेकर नष्ट किया। 10 प्रकरण दर्ज कर प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। उन्होंने बताया कि संयुक्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 13,75,000 रुपए है।
टीम में ये रहे शामिल
जिला आबकारी अधिकारी विकास मंडलोई ने बताया कि सूचना के आधार पर आबकारी उपनिरीक्षक दीपक रोकडे के नेतृत्व में आबकारी बल के द्वारा कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक दीपक रोकडे, शेरसिंह मोरे, हेमलता मुवेल, अंकित सोलंकी के साथ जिले के आबकारी बल एवं मान्धाता पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।
जिला आबकारी अधिकारी विकास मंडलोई ने बताया कि सूचना के आधार पर आबकारी उपनिरीक्षक दीपक रोकडे के नेतृत्व में आबकारी बल के द्वारा कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक दीपक रोकडे, शेरसिंह मोरे, हेमलता मुवेल, अंकित सोलंकी के साथ जिले के आबकारी बल एवं मान्धाता पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।
जांच के लिए दूध का भेजा सैंपल
खंडवा. जिले में मिलावटी के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राधेश्याम गोले ने बताया कि शुक्रवार को टपाल चाल गोल बाजार खंडवा स्थित दूध डेयरियों का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा शब्बीर बाबा दूध भंडार का निरीक्षण कर गाय का दूध, भैंस का दूध एवं मिक्स दूध के नमूने जांच के लिए गए। उन्होंने बताया कि उक्त नमूने जांच के लिए खाद्य विश्लेषक को भेजे गए है।
खंडवा. जिले में मिलावटी के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राधेश्याम गोले ने बताया कि शुक्रवार को टपाल चाल गोल बाजार खंडवा स्थित दूध डेयरियों का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा शब्बीर बाबा दूध भंडार का निरीक्षण कर गाय का दूध, भैंस का दूध एवं मिक्स दूध के नमूने जांच के लिए गए। उन्होंने बताया कि उक्त नमूने जांच के लिए खाद्य विश्लेषक को भेजे गए है।