script3 माह प्रवेश प्रक्रिया, 50 लाख अतिरिक्त खर्च, 2 कॉलेज में 225 विद्यार्थी बढ़े, 360 सीट खाली | college admission process 2019 | Patrika News
खंडवा

3 माह प्रवेश प्रक्रिया, 50 लाख अतिरिक्त खर्च, 2 कॉलेज में 225 विद्यार्थी बढ़े, 360 सीट खाली

एसएन कॉलेज में यूजी व पीजी में कुल 1953 एडमिशन हुए हैं, बीते वर्ष 1789 हुए थे, जीडीसी में 830 छात्राओं ने प्रवेश लिया, 130 विद्यार्थियों तक का बनेगा एक सेक्शन, यूजीसी से तय मापदंड से दोगुना, 20 साल से कॉलेजों में नहीं बढ़े हैं पद, दोगुना से भी ज्यादा हुए छात्र-छात्राएं

खंडवाSep 21, 2019 / 03:56 pm

अमित जायसवाल

college admission process 2019

college admission process 2019

खंडवा. कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया की जटिलता देखिए। 3 महीने से भी ज्यादा समय तक प्रवेश का शेड्यूल चला। समर वेकेशन में कॉलेज प्रोफेसर व स्टाफ को रोका, वे अवकाश अर्जित कराएंगे तो एक अनुमान के मुताबिक, दो कॉलेजों के बीच ये करीब 50 लाख रुपए का अतिरिक्त खर्च सामने आएगा। इस बीच सितंबर के पहले पखवाड़े तक प्रक्रिया चलने से छात्र-छात्राओं में मानसिक संत्रास भी खूब रहा। बड़ी बात तो ये है कि 2 कॉलेजों में यूजी व पीजी में मिलाकर करीब 225 विद्यार्थी बढ़े हैं, जबकि 360 सीटें खाली रह गईं हैं। हालांकि अब कॉलेजों में ये नौबत आ गई है कि यूजीसी से तय मापदंड एक सेक्शन में 60 विद्यार्थी से इतर 130 विद्यार्थियों तक के सेक्शन बनेंगे। एसएन कॉलेज में 45 कमरे हैं, 12 प्रयोगशाला के तथा जीडीसी में 13 कमरे हैं व 6 लैब के लिए हैं। एसएन कॉलेज में यूजी व पीजी में कुल 1953 एडमिशन हुए हैं, बीते वर्ष 1789 हुए थे, ये अंतर 164 का है लेकिन सेकंड इयर का रिजल्ट भी अच्छा रहा है, इसलिए बीते वर्ष के मुकाबले करीब 500 विद्यार्थी ज्यादा हो जाएंगे। जीडीसी में 830 छात्राओं ने प्रवेश लिया है। दोनों कॉलेज में यूजी व पीजी के फस्र्ट ईयर के प्रवेश देखें तो बीते साल के मुकाबले इनमें करीब सवा दो सौ का अंतर आया है। उधर, कॉलेजों में 20 साल से प्राध्यापकों के पदों में कोई इजाफा नहीं हुआ है। अतिथि विद्वानों के सहारेे उच्च शिक्षा की नैया पार लगाने के प्रयास जारी हैं।
एसएन कॉलेज में ऐसे बढ़ी संख्या
2016- 3082
2017- 3400
2018- 3879
2019- 4300

जीडीसी में भी संख्या लगातार बढ़ रही
2016- 1657
2017- 1834
2018- 2013
2019- 2225
(फस्र्ट ईयर का रिजल्ट अच्छा रहने से सेकंड ईयर में प्रवेश बढ़े)

सेक्शन में क्षमता से कई ज्यादा विद्यार्थी होंगे
एसएन कॉलेज में बीए में 400 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया, 3 सेक्शन बनाएंगे तो 130 विद्यार्थी कम से कम प्रत्येक में रहेंगे। बीकॉम प्लेन में 330 प्रवेश हुए हैं, मतलब 110 प्रत्येक सेक्शन में होंगे। जीडीसी में बीए में 300 एडमिशन हैँ, यानी 100-100 का सेक्शन बनेगा।
– जितनी संख्या बढ़ी उतने संसाधन नहीं

बीते पांच साल में कॉलेज में संख्या खूब बढ़ी है। इस बार भी प्रवेश प्रक्रिया को लेकर जैसे निर्देश वरिष्ठ स्तर से मिले, उनका पालन किया। सीटों के खाली रहने के विभिन्न कारण रह सकते हैं लेकिन कॉलेज की स्ट्रेंथ तो बढ़ी है, अब सेक्शन तय करने में भी सोच विचार करना पड़ रहा है।
डॉ. मुकेश जैन, प्राचार्य, एसएन कॉलेज
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो