scriptAccident : इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर ट्रक-ऑटो में भिड़ंत, 3 की मौत, 6 घायल | Collision in truck-auto, 3 dead, 6 injured | Patrika News

Accident : इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर ट्रक-ऑटो में भिड़ंत, 3 की मौत, 6 घायल

locationखंडवाPublished: Sep 14, 2019 05:57:56 pm

Submitted by:

tarunendra chauhan

रहीपुरा पुलिया के पास दोपहर की घटनाट्रक और ऑटो चालक भी गंभीर

road accident

road accident

बुरहानपुर. इंदौर-इच्छापुर राज्य मार्ग पर ठाठरबल्डी से बुरहानपुर आ रहा ऑटो और खंडवा की ओर जा रहे ट्रक के बीच शुक्रवार की दोपहर 3 बजे रहीपुरा पुलिया के पास भिड़ंत हो गई। हादसे में ऑटो सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि ट्रक और ऑटो चालक सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में दो महिलाएं शामिल हैं। ट्रक चालक बुरी तरह फंस गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। सभी घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वाहनों की टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो में सवार यात्री उछल कर दूर जा गिरे।ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीन ने दम तोड़ दिया। घायलों का इलाज चल रहा है। घायलों में ट्रक और ऑटो वाहन चालक भी शामिल हैं।

इनकी हुई मौत
हादसे में मासूम बाई पिता अल्लाबख्श निवासी फेजपुर, अमर सिंह पिता कालू सिंह निवासी कारोली खामला और दुर्गा पति चंदन निवासी मगरुल की मौत हो गई।

ये हुए घायल
हसीना पति फराज, साहबजान पति रफिक, मुस्कान पिता रफिक,संजु पिता अमर सिंह, नीरज ट्रक चालक, इरफान ऑटो चालक शामिल हैं।

अंधे मोड़ ज्यादा होना दुर्घटना का कारण
इंदौर इच्छापुर हाइवे पर दुर्घटनाओं का दूसरा बड़ा कारण अंधे मोड़ हैं। बोलती पहाड़ी पर ही 8 से ज्यादा अंधे मोड़ हैं। पहाड़ी इलाका होने से यहां पर ट्रक चालकों ज्यादा संतुलन बिगड़ता है, जिससे ट्रक पहाड़ी से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। इस मार्ग पर आए दिन ´दुर्घटनाएं होती रहती हैं। मोड़ ऐसे हंै कि वाहन चालकों को सामने से आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो