scriptरेलवे ट्रैक पार कर रहे कम्प्यूटर प्रोग्रामर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत | Computer programmer dies due to train hit | Patrika News

रेलवे ट्रैक पार कर रहे कम्प्यूटर प्रोग्रामर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

locationखंडवाPublished: Nov 18, 2020 12:15:15 am

ट्रेन की चपेट में आने से कम्प्यूटर प्रोग्रामर की मौत, आत्महत्या का संदेह, खंडवा आउटर पर पीडब्ल्यूआइ कार्यालय के पास की घटना, जीआरपी ने मामला जांच में लिया

Computer programmer dies due to train hit

Computer programmer dies due to train hit

खंडवा. रेलवे स्टेशन के आउटर पर सोमवार रात ट्रेन की चपेट में आने से कम्प्यूटर प्रोग्रामर की मौत हो गई। मामले में जीआरपी ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार दादाजी इंजीनियरिंग कॉलेज में कम्प्यूटर प्रोग्रामर के पद पर पदस्थ राघवेंद्र पिता अशोक वाजपेयी (41) निवासी रमा कॉलोनी सोमवार रात करीब 11 बजे खंडवा आउटर पर खंभा नंबर 568/10-12 के पास ट्रेन की चपेट में आ गया। घटनाक्रम की खबर मिलते ही जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और राघवेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को जीआरपी ने परिजन के बयान लिए और शव का पोस्टमार्टम कराया। जीआरपी ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। राघवेंद्र की मौत ट्रेन दुर्घटना में हुई या फिर आत्महत्या की इसकी जांच जीआरपी कर रही है।
चौराहे पर खड़ी बाइक चोरी
खंडवा. केवलराम चौराहे पर खड़ी बाइक बदमाश ले भागे। अशोक पिता मांगीलाल बरवाहे (37) निवासी रुस्तमपुर बाजार आए थे। अशोक ने केवलराम चौक पर दुकान के सामने बाइक खड़ी की। जब वह वापस पहुंचे तो बाइक नहीं थी। आसपास तलाश की, लेकिन नहीं मिली। मामले में कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वहीं सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो