script

ये है शिक्षा मंत्री के जिले में स्कूलों की हालत, ग्रेडिंग में 45वां स्थान

locationखंडवाPublished: Nov 11, 2017 10:36:11 am

मध्यप्रदेश के शिक्षामंत्री विजय शाह के ग्रह जिले में शिक्षा बेहाल है। यहां शिक्षकों और प्राचार्यों के काम से हुई स्कूलों की ग्रेडिंग में जिला पिछड़ा ह

condition of schools education minister district, 45th place in grading in mp

condition of schools education minister district, 45th place in grading in mp

अमित जायसवाल
खंडवा. लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जिलों व स्कूलों की कराई जा रही ग्रेडिंग में मप्र के शिक्षा मंत्री विजय शाह के गृह जिले खंडवा की स्थिति ठीक नहीं हैं। जिले को ग्रेडिंग में ४५वां स्थान मिला है, मतलब प्रदेश के कुल ५१ जिलों की सूची में नीचे से सातवें पर खंडवा जिला रहा है।
बता दें कि सरकारी स्कूलों में नवाचार के तहत शिक्षकों और प्राचार्यों के काम से स्कूलों की गे्रडिंग तय होने का ये पहला अवसर है। हाईस्कूल और हायरसेकंडरी स्कूलों में पहली बार प्रतिभा पर्व के तहत स्कूलों की वर्तमान स्थिति की इंट्री ऑनलाइन की गई है। रिटायर्ड प्राचार्यों व अन्य विभागों के अफसरों से इनका भौतिक सत्यापन यानि वैरीफिकेशन भी कराया गया। स्कूल भवन की स्थिति, पेयजल, सुविधाघर, बिजली व फर्नीचर, भवन, बाउंड्रीवॉल, शैक्षणिक गुणवत्ता व डी-ई ग्रेड जैसे बिंदुओं पर ऑनलाइन एंट्री हुई थी।

इन्होंने पोर्टल पर जानकारी नहीं भरी
शा. मॉडल स्कूल बलड़ी, शा. हाईस्कूल बिलनखेड़ा, मॉडल स्कूल हरसूद, शा. हाईस्कूल रेहटिया, शा. हाईस्कूल झिंझरी, शा. हायर सेकंडरी स्कूल रोशनी, शा. हायर सेकंडरी स्कूल परदेशीपुरा, शा. हाईस्कूल कालंका, शा. हायरसेकंडरी स्कूल सिंगोट।
तो इन्होंने दी अधूरी जानकारी
शा. हाईस्कूल मिर्जापुर भोंडवा, शा. हायर सेकंडरी स्कूल आशापुर, शा. हाईस्कूल उमरदा, शा. हायर सेकंडरी उत्कृष्ट स्कूल किल्लौद, शा. हायर सेकंडरी उत्कृष्ट स्कूल छैगांवमाखन, शा. हाईस्कूल बरूड़, शा. हाईस्कूल मिरपुर ढाना, शा. हाईस्कूल एकलव्य आवासीय स्कूल रोशनी, शा. हाईस्कूल जसवाड़ी, शा. हाईस्कूल दीवाल, शा. हाईस्कूल पाड्ल्या, शा. हायरसेकंडरी स्कूल पंधाना, शा. हायरसेकंडरी स्कूल जावर, शा. हायर सेकंडरी स्कूल दिदम्बा, शा. हाईस्कूल गोलखेड़ा, शा. हाईस्कूल कालाआम खुर्द और शा. हाईस्कूल रजूर।

ये बोले अधिकारी
कुल ३४ स्कूलों से या तो कोई जानकारी अपूर्ण दी गई थी या भरी नहीं गई थी। इन सभी को नोटिस जारी किए गए। अपूर्ण जानकारी देने वाले १८ और जानकारी नहीं देने वाले ९ स्कूल प्राचार्यों को दूसरा नोटिसजारी किया है। – पीएस सोलंकी, डीईआे, खंडवा
सभी जिलों के कलेक्टर, डीईओ व लोक शिक्षक संयुक्त संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जिले के स्कूलों द्वारा किए स्व-मूल्यांकन के आधार पर समीक्षा कर सी व डी ग्रेड वाले स्कूलों के स्तर उन्नयन के लिए समीक्षा कर सुधार के प्रयास करें। – अजय गंगवार, आयुक्त, लोक शिक्षण, मप्र
फैक्ट फाइल
१० स्कूल ही फस्र्ट आए
१० स्कूल ही सेकंड आए
४५ स्कूलों ने पाया थर्ड रहे
१७ स्कूल फोर्थ पोजिशन पर
१८ स्कूल पांचवें से आठवें स्थान पर

ट्रेंडिंग वीडियो