पंचायत चुनाव... कांग्रेस ने तीन वार्डों में एससी को दिया मौका, भाजपा में ओपन फॉर ऑल
नाम निर्देशन फार्म जांच के बाद कांग्रेस करेगी घोषणा, भाजपा जीतने वाले उम्मीदवार का करेगी समर्थन
-महापौर के लिए भी कांग्रेस में स्थिति साफ, चुनाव प्रभारी पैनल में ले गए चार नाम
खंडवा
Published: June 07, 2022 12:27:36 am
खंडवा.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नाम निर्देशन फार्म जमा करने की आज अंतिम तारीख है। इसके पहले ही कांग्रेस ने जिला पंचायत के लिए अनारक्षित वार्डों में एससी को मौका दिया है। जबकि भाजपा ने ओपन फॉर ऑल के लिए सीटे छोड़ दी है। भाजपा की ओर से एससी वार्डों में कई उम्मीदवार होने से अब नाम निर्देशन पत्रों की जांच के बाद भाजपा जीतने वाले उम्मीदवार को समर्थन दे सकती है। वहीं, महापौर के लिए भी कांग्रेस में लगभग स्थिति स्पष्ट नजर आ रही है। पीसीसी से आए चुनाव प्रभारी चार नामों का पैनल बनाकर साथ ले गए है। वहीं, भाजपा में अभी भी घमासान की स्थिति बनी हुई है।
जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए इस बार एससी वर्ग के लिए पद आरक्षित है। जिले में जिला पंचायत के कुल 16 वार्ड है, जिसमें से दो ही वार्ड एससी है। जिसमें वार्ड क्रमांक दो जसवाड़ी और वार्ड क्रमांक सात छैगांवमाखन शामिल है। ऐसे में जिला पंचायत में अपना अध्यक्ष बनाने के लिए कांग्रेस ने सामान्य वार्डों में भी अजा वर्ग के उम्मीदवारों को मौका दिया है। कांग्रेस ने वार्ड क्रमांक 4, 6 और 9 में अजा वर्ग से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों से फार्म जमा कराए है। वहीं, अजा के लिए आरक्षित वार्डों में भी एक से अधिक नाम होने पर कांग्रेस एक नाम पर सहमति बनाने की कोशिश कर रही है। इसके उलट भाजपा ने सबकुछ प्रत्याशियों पर छोड़ दिया है। हालांकि भाजपा ने अनारक्षित वार्डों में अजा वर्ग के उम्मीदवार उतारने से मना कर दिया है। भाजपा अजा आरक्षित दो वार्डों पर ही फोकस कर रही है। इन दोनों वार्डों में दावेदारों की संख्या ज्यादा होने से आपसी सहमति बनाने का प्रयास भी किया जा रहा है।
कांग्रेस चुनाव प्रभारी ले गए महापौर के नाम
पीसीसी द्वारा महापौर, पार्षद पद प्रत्याशी चयन के लिए महेंद्र जोशी को नियुक्त किया गया है। दो दिवसीय दौरे पर आए महेंद्र जोशी ने शनिवार को गांधी भवन में प्रत्याशियों से चर्चा कर आवेदन लिए थे। वहीं, दूसरे दिन रविवार को निजी होटल में बंद कमरे में पदाधिकारियों, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से वन-टू-वन चर्चा की। जिसके बाद महापौर के लिए चार नाम सामने आए है। जिसका पैनल बनाकर हाई कमान को सौंपा जाएगा। 9 जून को पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा भोपाल में महापौर प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। कांग्रेस की ओर से लक्ष्मी श्याम यादव, निशा विनोद यादव, आशा अमित मिश्रा और एक चौकाने वाला नाम सुषमा खेड़ेकर का सामने आया है।
भाजपा में लंबी सूची, 10 जून के बाद होगा फैसला
महापौर पद के लिए भाजपा में घमासान मचा हुआ है। संगठन में मौजूद और पूर्व में पार्षद रहीं महिलाएं भी अपनी दावेदारी जता रही है। अब तक 10 से ज्यादा नाम भाजपा में महापौर के लिए सामने आ चुके हैं। महापौर प्रत्याशी के लिए सांसद और खंडवा विधायक के बीच ठन भी सकती है। वहीं, पूर्व विधायक स्व. हुकुमचंद यादव परिवार से तीनों बहुएं भी दौड़ में शामिल है। सूत्रों के अनुसार सांसद की चली तो संगठन की एक महिला और विधायक की चली तो उनके करीबी नेता की पत्नी में से किसी एक का नाम फायनल हो सकता है।

नामांकन के अंतिम दिन फार्म जमा करने के लिए लगी अभ्यर्थियों की भीड़।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
