इधर अटका निर्माण कार्य, उधर बैंक किस्त व मकान किराया पड़ा रहा भारी
निगम के एलआइजी मकानों का निर्माण कार्य अधर में, हितग्राहियों ने खोला मोर्चा
Construction work stuck here, bank installment and house rent remained
खंडवा. कोरोना संक्रमण काल में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों पर तिहरी मार पड़ रही है। एक ओर एलआईजी के मकान निर्माण का कार्य अटका हुआ है, दूसरी ओर बैंक किस्त लगातार चालू है व तीसरी ओर हितग्राहियों को मकान का किराया भी भरना पड़ रहा है। गुरुवार को अधूरे निर्माण कार्य को लेकर हितग्राहियों ने निगमायुक्त का घेराव कर दिया। निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने 15 दिन में कार्य शुरू कराकर समीक्षा करने का आश्वासन दिया है।
नगर निगम द्वारा गणेश तलाई पुलिस लाइन के पीछे एलआईजी घटक के 54 मकानों का निर्माण किया जा रहा है। वर्ष 2019 में बने इस प्रोजेक्ट में मकान लेने वाले हितग्राहियों ने एडवांस के रूप में 1.85 लाख रुपए निगम में जमा कराए थे। अब तक प्रत्येक हितग्राही करीब 12 से 15 लाख रुपए जमा करा चुका है। अब तक इन मकानों का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। यहां अधोसंरचनात्मक कार्यों की भी शुरुआत नहीं हुई है। हितग्राही एकनाथ कोलते, कड़वाराम यादव, रूपेश पालीवाल, आर माहेश्वरी, प्रदीप पटेल, उमेश नारायण गोखले सहित अन्य ने बताया कि निर्माण कार्य में देरी होने से उनकी परेशानी बढ़ गई है। खुद के मकान की चाह में बैंक की किस्तें अलग शुरू हो गई है। मकान किराया अलग लग रहा है।
Hindi News / Khandwa / इधर अटका निर्माण कार्य, उधर बैंक किस्त व मकान किराया पड़ा रहा भारी