scriptContract of 4 construction companies including former mayor's brother | पत्रिका बिग इम्पैक्ट : पूर्व महापौर के भाई समेत 4 कंस्ट्रक्शन कंपनियों का अनुबंध निरस्त | Patrika News

पत्रिका बिग इम्पैक्ट : पूर्व महापौर के भाई समेत 4 कंस्ट्रक्शन कंपनियों का अनुबंध निरस्त

locationखंडवाPublished: Jul 27, 2023 10:04:57 pm

Submitted by:

Rajesh Patel

कार्रवाई : बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी निर्धारित सीमा में भी नहीं कर सके पूर्ण निर्माण, एग्रीमेंट टर्निमेट के बाद शेष कार्य को पूर्ण कराने रिवाइज्ड टेंडर की कागजी प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

Adhuri Road
Adhuri Road
राजेश पटेल

खंडवा. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की सड़कें समय सीमा में पूर्ण नहीं हो रहीं हैं। कांस्ट्रक्शन कंपनियों के एक्टेंशन बढ़ाए जाने के बाद भी सड़कें अधूरी हैं। मामले को पत्रिका ने मुद्दा बनाया तो जिम्मेदार जागे। जिला प्रशासन की सख्ती के बाद विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक पीएस चौहान सक्रिय हुए। सड़कों का समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनियों को करण बताओ नोटिस जारी की। जवाब शर्तों के अनुसार नहीं मिलने पर निर्माण का अनुबंध निरस्त कर दिया है। इस कार्रवाई में पूर्व महापौर सुभाष कोठारी के भाई समेत चार कंस्ट्रक्शन कंपनियों का अनुबंध निरस्त किया गया है। इसकी सूचना से कांस्ट्रक्शन कंपनियों के संचालकों में खलबली मची है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.