कंट्रोल दुकानों से 2.81 लाख क्विंटल राशन गायब, केंद्र ने मांगा हिसाब
खंडवाPublished: Jun 01, 2023 12:52:06 pm
प्रदेश के 33 जिले में 171450 क्विंटल चावल की बाजार मूल्य का औसत दर 3500 रुपए क्विंटल माने तो 60 करोड़ से अधिक कीमत होती है। इसी तरह 29 जिलों में 27.58 करोड़ रुपए कीमत होती है


control shops
खंडवा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना ( पीएमजीकेवाइ) में 2.81 लाख क्विंटल राशन के वितरण में गड़बड़ी सामने आई है। इसकी कीमत 100 करोड़ है। अब केंद्र ने राज्य सरकारों से हिसाब मांगा है। इस पर नागरिक आपूर्ति निगम (नान) के प्रबंध संचालक तरुण कुमार पिथोड़े ने दुकान संचालकों से वसूली के आदेश जारी किए हैं।