scriptजिला जेल में पहुंचा कोरोना, एक कैदी मिला पॉजिटिव | Corona arrives in district jail, a prisoner found positive | Patrika News

जिला जेल में पहुंचा कोरोना, एक कैदी मिला पॉजिटिव

locationखंडवाPublished: Aug 05, 2020 10:29:32 pm

-आठ नए कोरोना संक्रमित मिले, 688 हुआ आंकड़ा-तीन मरीज हुए डिस्चार्ज, कुल 574 ने की घर वापसी

जिला जेल में पहुंचा कोरोना, एक कैदी मिला पॉजिटिव

-आठ नए कोरोना संक्रमित मिले, 688 हुआ आंकड़ा-तीन मरीज हुए डिस्चार्ज, कुल 574 ने की घर वापसी

खंडवा.
कोरोना संक्रमण अब जिला जेल भी पहुंच गया है। मंगलवार रात को आई सैंपल जांच रिपोर्ट में इंदौर के आजाद नगर निवासी मरीज को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। ये मरीज जिला जेल में बंद है और चार दिन पूर्व ही पुराने वारंट में इसे इंदौर से खंडवा जेल भेजा गया है। कैदी मरीज की रिपोर्ट आने के बाद उसे कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया है। जबकि चार अन्य कैदियों को जेल में बने क्वारेंटीन सेंटर में रखा गया है। इन चारों कैदियों के भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं, बुधवार को आठ नए मरीज मिले हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 688 हो गया है।
जिला महामारी अधिकारी डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि बुधवार को तीन अलग अलग रिपोर्ट में आठ मरीज पॉजिटिव पाए गए है। जिसमें जिला अस्पताल की ट्रू नाट मशीन में हुई जांच से सारी वार्ड में भर्ती पाचंबा तहसील पंधाना निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, सुबह मेडिकल कॉलेज से दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इसमें वार्ड नंबर 33 ज्योति नगर एवं कावडिय़ां खेड़ा मूंदी निवासी मरीज शामिल है। वहीं, रात में मेडिकल कॉलेज से पांच मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें सेठी नगर, बांबे बाजार निवासी एक-एक मरीज और मानसिंग मिल चौराहा के पास पंधाना रोड निवासी तीन मरीज पॉजिटिव पाए गए है। अब तक कुल 13930 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें से 588 पॉजिटिव और 12775 मरीज निगेटिव पाए गए हैं। बुधवार को भी 155 संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए है। साथ ही बुधवार को तीन मरीजों को ठीक होने पर कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमण को मात देकर घर वापसी करने वाले मरीजों की संख्या 574 हो गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो