scriptकोरोना का असर: समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी स्थगित, लॉक-डाउन के बाद होगी शुरू | Corona effect, support price purchase canceled | Patrika News

कोरोना का असर: समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी स्थगित, लॉक-डाउन के बाद होगी शुरू

locationखंडवाPublished: Mar 31, 2020 07:38:31 pm

Submitted by:

dharmendra diwan

समर्थन मूल्य खरीदी की तैयारी में जुटे रहे कर्मचारी, शाम का स्थगित के आए आदेश

Corona effect, support price purchase canceled

खंडवा। दोंदवाड़ा स्थित वेयरहाउस पर समर्थन मूल्य गेहंू खरीदी केंद्र पर तैयारी में जुटे कर्मचारी।

खंडवा. वर्ष 2020-21 की समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी एक अप्रैल बुधवार से शुरू नहीं हो पाएगी। कोरोना वायरस के प्रदेश में बढ़ते मरीजों की संख्या व लोगों की सुरक्षा को देखते हुए मंगलवार शाम को खरीदी स्थगित करने के आदेश आए। स्थगित की सूचना मिलने के बाद खरीदी करने की तैयारी में जुटे सहकारी समिति के केंद्र प्रभारी व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।
विश्वव्यापी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में 21 दिन का लॉक-डाउन किया गया। जिसका असर समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी पर भी पड़ा है। दूसरी बार खरीदी की तारीख स्थगित की गई है। पहले 25 मार्च से खरीदी शुरू होना था। जिसे स्थगित कर 1 अप्रैल से किया। जिले के वेयरहाउस स्तरीय 7 केंद्रों पर विभाग ने खरीदी शुरू तैयारी पूरी कर ली। सेवा सहकारी समितियों को भी इसके आदेश दिए। लॉक-डाउन होने से समिति प्रबंधक व कर्मचारियों के सामने मुसीबत आ रही थी। हम्माल, सिलाई, छपाई करने वाले मजदूरों को कर्मचारी खरीदी में काम करने को मना रहे थे। लेकिन हम्माल व मजदूर कोरोना वायरस के भय के वजह से आने को तैयार नहीं थे। मंगलवार पूरे दिन समिति कर्मचारी खरीदी की तैयारी में लगे रहे। लेकिन शाम 6 बजे उन्हें गेहंू खरीदी स्थगित की सूचना मिली। जिसके बाद उनकी चिंता खत्म हो गई। लॉक-डाउन के बाद खरीदी शुरू होने की आगामी तारीख तय होगी।
इन वेयर हाउस पर खरीदी करने की थी तैयारी

जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 7 सोसायटी को वेयरहाउस स्तरीय केंद्र पर खरीदी की जिम्मेदारी दी थी। जिसमें छैगांवमाखन सेवा सहकारी समिति ग्राम दोंदवाड़ा स्थित सारस वेयर हाउस, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति आशापुर जोगीबीड़ा स्थित दिव्य शक्ति वेयरहाउस, सेवा सहकारी समिति खेड़ी बिरदीचंद गुप्ता वेयरहाउस, हरसूद को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी नर्मदा वेयरहाउस हरसूद, सेवा सहकारी समिति सडिय़ापानी खंडवा रोड स्थित पेट्रोलपंप सामने यश वेयर हाउस छनेरा गेहूं करना था। लेकिन अब बुधवार से खरीदी नहीं होगी।

वेयरहाउस स्तरीय 7 केंद्र पर समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी 1 अप्रैल से शुरू करने की तैयारी पूरी थी। शाम को भोपाल से खरीदी को स्थगित करने के आदेश आए है। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के चलते स्थगित किया है। आगामी तारीख बाद में तय होगी। – आरएस शुक्ला, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी, खंडवा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो