scriptकोरोना विस्फोट… 25 मरीज मिले, साढ़े चार सौ पार हुआ आंकड़ा | Corona explosion ... 25 patients found, figure exceeded 455 | Patrika News

कोरोना विस्फोट… 25 मरीज मिले, साढ़े चार सौ पार हुआ आंकड़ा

locationखंडवाPublished: Jul 14, 2020 11:12:39 pm

-लगातार चार दिन से दोहरी संख्या में आ रहे कोरोना मरीज सामने-मंगलवार को तो दो बार आई रिपोर्ट, दोनों बार दहाई की संख्या में मिले मरीज-हर आयु वर्ग पर हो रहा कोरोना का अटैक, सभी कांटेक्ट ट्रेसिंग वाले

कोरोना विस्फोट... 25 मरीज मिले, साढ़े चार सौ पार हुआ आंकड़ा

-लगातार चार दिन से दोहरी संख्या में आ रहे कोरोना मरीज सामने-मंगलवार को तो दो बार आई रिपोर्ट, दोनों बार दहाई की संख्या में मिले मरीज-हर आयु वर्ग पर हो रहा कोरोना का अटैक, सभी कांटेक्ट ट्रेसिंग वाले

खंडवा.
कोरोना की रफ्तार दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। लगातार 14 दिन से जारी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को तो दो बार आई सैंपल जांच रिपोर्ट में दोनों ही बार दहाई की संख्या में पॉजिटिव मरीज मिले। जिसमें पहली रिपोर्ट में 15 और दूसरी रिपोर्ट में 10 मरीज सामने आए। ये पहली बार है कि लगातार चार दिन से पॉजिटिव मरीजों की संख्या दहाई में आ रही है। पिछले चार दिन में ही कुल 72 मरीज अब तक सामने आ चुके है। जबकि पिछले 14 दिनों में ये आंकड़ा 138 पर पहुंच चुका है। अब जिले में कुल 455 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके है।
जिला महामारी अधिकारी डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम को कुल 194 रिपोर्ट मिली है। जिसमें 15 पॉजिटिव है। पॉजिटिव मरीजों में सिंधी कॉलोनी का 1, किशोर नगर के 2, इंदौर नाका स्थित इंडस्ट्रीयल क्षेत्र का 1, हाटकेश्वर वार्ड निवासी 1, कुंडलेश्वर वार्ड का 1 मरीज, गुलमोहर कॉलोनी के 3 मरीज, नगर निगम के पीछे निवासरत 3, लाल चौकी क्षेत्र का 1, संजय नगर के 2 मरीज शामिल है। ये सभी मरीज हाई रिस्क कांटेक्ट ट्रेसिंग वाले है। वहीं, मंगलवार रात को आई दूसरी रिपोर्ट में 10 ओर पॉजिटिव सामने आए है। जिसमें चार पंधाना तहसील के मोहनपुरा, एक आशापुर, एक हरसूद व शहर के गुलमोहर कॉलोनी, सर्वोदय कॉलोनी, शनि मंदिर कुंडलेश्वर वार्ड और रामनगर के एक-एक मरीज शामिल है। ये सभी मरीज भी हाई रिस्क कांटेक्ट ट्रेसिंग वाले सैंपल से मिले है। अब तक कुल 9709 सैंपल लिए जा चुके है, जिसमें से 455 पॉजिटिव मरीज जिले के अभी तक सामने आ चुके है। जबकि 8232 की रिपोर्ट निगेटिव आईं है। मंगलवार को दो मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। जिसमें बंगाली कॉलोनी निवासी सलाउद्दीन खान और बेनपुरा निवासी रशीद खान शामिल है। कुल 325 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अभी तक डिस्चार्ज किया जा चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो