scriptरामनगर निवासी मृतक की कोरोना जांच रिपोर्ट आई नेगिटिव | Corona investigation report of the deceased came negative | Patrika News

रामनगर निवासी मृतक की कोरोना जांच रिपोर्ट आई नेगिटिव

locationखंडवाPublished: Apr 01, 2020 09:58:41 pm

राहत की खबर…-चार दिन पहले हुई थी मौत, डॉक्टरों ने कोरोना संदिग्ध मानकर किया था भर्ती-हरसूद विधानसभा के एक मृतक और एक भर्ती मरीज की रिपोर्ट आना बाकी

रामनगर निवासी मृतक की कोरोना जांच रिपोर्ट आई नेगिटिव

राहत की खबर…-चार दिन पहले हुई थी मौत, डॉक्टरों ने कोरोना संदिग्ध मानकर किया था भर्ती-हरसूद विधानसभा के एक मृतक और एक भर्ती मरीज की रिपोर्ट आना बाकी

खंडवा. जिले में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई भी पॉजीटिव मरीज नहीं मिला है। चार दिन पूर्व रामनगर निवासी व्यक्ति की मौत के बाद भेजा गया कोरोना जांच की सेंपल रिपोर्ट भी नेगिटिव आई है। जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है। वहीं, हरसूद विधानसभा के दो मरीजों को भी कोरोना संदिग्ध मानकर भर्ती किया गया था। जिसमें से एक की मौत हो गई थी। वहीं, दूसरा मरीज टीबी की शिकायत के चलते भर्ती है। इन दोनों के भी जांच सेंपल भेजे गए है, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है।
शनिवार रात को रामनगर निवासी धर्मवीर सोनी (48) को ब्लड प्रेशर की शिकायत के चलते जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। रविवार सुबह उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने पर एक्सरे के बाद डॉक्टर ने कोरोना संदिग्ध मानते हुए आयसोलेशन वार्ड में भर्ती किया था। जहां शाम 4 बजे धर्मवीर सोनी की मौत हो गई थी। इसके बाद उनकी कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए सेंपल भेजा गया था। बुधवार दोपहर को इंदौर से आई रिपोर्ट में उन्हें कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए जाने से नेगिटिव बताया गया है। रिपोर्ट की जानकारी सार्वजनिक होते ही रामनगर क्षेत्रवासियों ने भी राहत की सांस ली है। पिछले चार दिनों से मृतक की जांच रिपोर्ट को लेकर क्षेत्र में दहशत फैली हुई थी। लोग मृतक के घर के आसपास भी जाने से कतरा रहे थे।
विधायक ने रिपोर्ट नहीं आने पर जताई नाराजगी
सोमवार को हरसूद विधानसभा के खालवा और हरसूद के दो लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने इन दोनों को भी कोरोना संदिग्ध मानते हुए आयसोलेशन में भर्ती किया था। जहां रेहटिया निवासी व्यक्ति की मौत हो गई थी। डॉक्टर ने इसे हार्ट अटैक से मौत बताई थी। वहीं, दूसरे मरीज को टीबी बताई थी। हालांकि दोनों का सेंपल भी जांच के लिए भेजा गया था। बुधवार को जिला अस्पताल पहुंचे हरसूद विधायक विजय शाह ने जांच रिपोर्ट नहीं आने को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान और जिला महामारी अधिकारी डॉ. योगेश शर्मा से जल्दी रिपोर्ट बुलाने की मांग की। ताकि कोरोना को लेकर क्षेत्र में स्थिति स्पष्ट हो सके।
कोरोना न्यूज बुलेटिन
2550 लोगों की जिलेभर में हुई कुल स्क्रीनिंग
232 लोगों की स्क्रीनिंग बुधवार को हुई
03 लोगों के सेंपल भेजे थे जांच के लिए
01 की रिपोर्ट आई नेगिटिव
02 की जांच रिपोर्ट आना बाकी
29 लोगों को विदेश से आने के बाद किया होम क्वोरेन्टीन
25 लोग 14 दिन की समयावधि के बाद हुए बाहर
04 लोग अब भी होम क्वारेन्टीन पर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो