scriptजुलाई में 300 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़े कोरोना पॉजिटिव मरीज | Corona positive patients increased by 300 percent in July | Patrika News

जुलाई में 300 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़े कोरोना पॉजिटिव मरीज

locationखंडवाPublished: Aug 01, 2020 09:44:56 pm

-तीन माह में 317 मिले थे, 31 दिन में 327 नए मरीज आए सामने-अगस्त में ये रफ्तार ओर बढऩे के आसार, लापरवाही पड़ सकती भारी

जुलाई में 300 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़े कोरोना पॉजिटिव मरीज

-तीन माह में 317 मिले थे, 31 दिन में 327 नए मरीज आए सामने-अगस्त में ये रफ्तार ओर बढऩे के आसार, लापरवाही पड़ सकती भारी

खंडवा.
जिले में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप जुलाई में देखने को मिला है। पिछले तीन माह की तुलना में जुलाई माह में कोरोना की रफ्तार 300 प्रतिशत ज्यादा रही। जितने मरीज अप्रैल से जून तक मिले, उससे ज्यादा सिर्फ जुलाई माह में ही मिल गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की आशंका के अनुसार अगस्त माह में कोरोना संक्रमण की ये रफ्तार ओर बढ़ सकती है। जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों पर लोगों की लापरवाही भारी पड़ सकती है।
जिले में कोरोना संक्रमण का प्रकोप 8 अप्रैल से आरंभ हुआ था। अप्रैल से 30 जून तक जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 317 हो चुकी थी। जिसमें सबसे ज्यादा 202 मरीज मई में सामने आए थे। जुलाई में ये सारे रिकार्ड टूट गए और 1 से 31 जुलाई तक पिछले तीन माह में मिले मरीजों की संख्या से अधिक 327 नए मरीज मिले। अप्रैल से 30 जून तक जिले में औसतन प्रतिदिन 3.48 प्रतिशत मरीज मिले थे। जबकि सिर्फ जुलाई में ये औसत 10.52 प्रतिशत प्रतिदिन हो गया, यानि जुलाई में कोरोना की रफ्तार 300 प्रतिशत ज्यादा रही। जुलाई तक जिले में कुल 644 मरीज जिले में हो चुके थे।
औसतन साढ़े आठ मरीज रोज ठीक हुए
जुलाई में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की रफ्तार तेज रही तो ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। अप्रैल से जून तक कुल 317 मरीजों में से 263 मरीज ठीक होकर घर वापसी कर चुके थे। जिसमें औसतन तीन मरीज रोज ठीक हुए थे और रिकवरी रेट 82.96 प्रतिशत तक पहुंचा था। वहीं, जुलाई माह में कुल 327 मरीज मिले है, जिसमें से 265 मरीज ठीक हुए है। औसतन देखा जाए तो 8.54 मरीज रोज ठीक होकर घर गए हैं, और रिकवरी रेट 81.03 प्रतिशत का रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो