Corona returns... क्या आ गई कोरोना की चौथी लहर
50 दिन बाद फिर मिला कोरोना संक्रमण का मरीज
-मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट ने लक्षण के आधार पर कराया था टेस्ट, रिपोर्ट आई पॉजिटिव
खंडवा
Published: May 02, 2022 12:32:37 pm
खंडवा.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मई-जून में कोरोना की चौथी लहर आने की संभावना जताई गई है। जिसके बाद मप्र में भी सतर्कता बरती जा रही है। इधर जिले में 50 दिन बाद कोरोना का केस सामने आया है। खंडवा में मई की शुरुआत में ही एक मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अभी चौथी लहर की संभावना से इंकार किया है। मरीज की स्थिति ठीक बताई जा रही है और उसे होम आइसोलेट किया गया है।
रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में कुल 303 सैंपल जांच की रिपोर्ट में एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई है। जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि पॉजिटिव मरीज मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित छात्रावास का है। मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री करीब 12 दिन पहले इंदौर की है। दो दिन पहले सर्दी, खांसी, सिरदर्द, बुखार और जोड़ों में दर्द के चलते संदिग्ध मरीज के तौर पर उसने आरटीपीसीआर टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल मरीज की स्थिति ठीक है और उसे छात्रावास में होम आइसोलेट किया गया है। उसके कांटेक्ट में आने वाले सभी लोगों को आरटीपीसीआर टेस्ट कराने को कहा गया है।
11 मार्च को मिला था आखरी मरीज
कोरोना की तीसरी लहर जिले में जनवरी माह में आई थी। तीसरी लहर में आखरी मरीज 11 मार्च को मिला था। जिसके बाद कोरोना संक्रमण का सिलसिला जिले में थम गया था। तीसरी लहर में कुल 2481 मरीज सामने आए थे, लेकिन मौत का आंकड़ा शून्य रहा था। इसके बाद कोरोना टेस्ट की संख्या भी कम कर दी गई थी। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार सैंपलिंग कम की गई है, जब तक आगे से आदेश नहीं आता या कोरोना संक्रमण की दर नहीं बढ़ती, तब तक सैंपलिंग की संख्या 300 तक ही रखी जाएगी।
जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजेंगे सैंपल
एक मरीज के आने से चौथी लहर आने की संभावना नहीं जताई जा सकती, मई के अंत या जून तक चौथी लहर आ सकती है। पॉजिटिव मरीज का सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग के लिए सेंट्रल लैब भेजा जाएगा।
डॉ. योगेश शर्मा, जिला महामारी विशेषज्ञ

50 दिन बाद फिर मिला कोरोना संक्रमण का मरीज
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
