scriptकोरोना टेस्ट किट मिली, आज से होगी जांच शुरू | Corona test kit found, investigation will start from today | Patrika News

कोरोना टेस्ट किट मिली, आज से होगी जांच शुरू

locationखंडवाPublished: May 22, 2020 10:03:13 pm

-स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल और एप पर भी आया खंडवा लैब का नाम-सैंपल जांच के लिए लगेंगे आठ घंटे, दिनभर में 50 सैंपल की होगी जांच

कोरोना टेस्ट किट मिली, आज से होगी जांच शुरू

-स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल और एप पर भी आया खंडवा लैब का नाम-सैंपल जांच के लिए लगेंगे आठ घंटे, दिनभर में 50 सैंपल की होगी जांच

खंडवा.
शासकीय मेडिकल कॉलेज खंडवा की वायरोलॉजी लैब में शनिवार से कोरोना सैंपल की जांच आरंभ हो जाएगी। जांच के लिए आवश्यक पीसीआर किट वायरोलॉजी लैब को मिल चुकी है। मेडिकल कॉलेज लैब का नाम भी अब स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल और आरटी-पीसीआर एप पर भी दिखने लगा है। शुरुआती दौर में सिर्फ खंडवा जिले के सैंपल ही टेस्ट किए जाएंगे। आगामी 15 दिनों में बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी और बैतूल के भी सैंपल यहां जांच के लिए आएंगे।
मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. अनंत पंवार ने बताया कि वायरोलॉजी लैब को आवश्यक किट मिल चुकी है। लैब में शुक्रवार से ही कोरोना सैंपल की जांच आरंभ हो जाती, लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल इंदौर भेजे जा चुके थे। अब शनिवार से सैंपल खंडवा मेडिकल कॉलेज की लैब में आने लगेंगे। लैब में अब तक ट्रायल सैंपल हुए है, इसलिए शुरुआती दौर में बहुत ही सावधानी से काम करना पड़ेगा। लैब में अभी सिर्फ खंडवा के सैंपल की ही जांच होगी। वायरोलॉजी लैब प्रभारी डॉ. अमित रंगारी ने बताया कि हमें सैंपल के लिए सिंगल ट्यूब किट की जगह डबल ड्यूब किट मिली है, इसलिए एक बार में केवल 15 ही सैंपल की जांच हो पाएगी। सैंपल की जांच में करीब 8 घंटे लगेंगे। 24 घंटे में हम 50 सैंपल की जांच शुरू में कर पाएंगे। बाद में सिंगल ट्यूब किट मिलने पर एक बार में 30 से ज्यादा सैंपल की जांच हो पाएगी। लैब के लिए एक ओर आरटी-पीसीआर मशीन का प्रस्ताव भेजा गया है। उसके आने के बाद लैब में दो मशीन हो जाएगी तो हम ज्यादा से ज्यादा जांच कर पाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो