सराफा में छाया कोरोना, 10 दिन में सोना 3350 और चांदी में 12 हजार रुपए की कमी
सोना-चांदी के भाव में लगातार हो रही गिरावट

खंडवा. कोरोना वायरस का असर पूरे विश्व में छाया हुआ है। इसका असर शेयर, फ्रूड आयल के साथ सराफा बाजार पर दिखाई दे रहा है। सराफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई है। सोमवार को सोने में 2000 की गिरावट होने के बाद मंगलवार को 300 रुपए की बढ़ौतरी हुई। जिससे सोना 40500 रुपए पहुंच गया, लेकिन चांदी में मंगलवार को भी 3600 रुपए की गिरावट आई है।
सोना और चांदी दोनों ही धातुओं के भाव पिछले कुछ दिनों से गिर रहे हैं। भाव गिरने का कारण कोरोना वायरस है। भाव गिरने से सराफा बाजार में भी रौनक बढ़ गई है। शादियों का सीजन होने से सोना-चांदी खरीदने लोग पहुंचने लगे हैं।
आगामी दिनों में और गिरावट की संभावना
कोरोना वायरस के बढ़ते असर के चलते बीते 10 दिनों में सोना 3350 रुपए प्रति ग्राम व चांदी 12950 प्रति किलो की गिरावट आई है। 6 मार्च को सोना 43850 प्रति दस ग्राम और चांदी 47950 रु. प्रति किलो बिकी। सोमवार को सोना 40,200, चांदी 37,200 पहुंच गई। मंगलवार को सोना में 300 रुपए की बढ़ौतरी हुई, लेकिन चांदी 3600 रुपए कम हो गए।
अब पाइए अपने शहर ( Khandwa News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज