scriptनए अस्पताल भवन की दूसरी मंजिल पर बनेगा कोरोना वार्ड | Corona ward to be built on second floor of new hospital building | Patrika News

नए अस्पताल भवन की दूसरी मंजिल पर बनेगा कोरोना वार्ड

locationखंडवाPublished: Apr 03, 2020 09:27:06 pm

-आज से पुराने अस्पताल भवन में शुरू होगी सभी ओपीडी-कोरोना वार्ड की व्यवस्थाओं से खिन्न हुए जिपं सीईओ, लगाई फटकार-नए अस्पताल के ए ब्लॉक में चारों तरफ से आवाजाही रोकने के निर्देश

नए अस्पताल भवन की दूसरी मंजिल पर बनेगा कोरोना वार्ड

-आज से पुराने अस्पताल भवन में शुरू होगी सभी ओपीडी-कोरोना वार्ड की व्यवस्थाओं से खिन्न हुए जिपं सीईओ, लगाई फटकार-नए अस्पताल के ए ब्लॉक में चारों तरफ से आवाजाही रोकने के निर्देश

खंडवा. इंदौर में कोरोना वायरस से पांच मरीजों की मौत और लगातार बढ़ते पॉजीटिव मरीजों की संख्या से खंडवा जिला भी हाई रिस्क जोन में आ गया है। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन ने कई कदम उठाए है। मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल के नए भवन की दूसरी मंजिल पर कोरोना वार्ड तैयार किया जा रहा है। साथ ही शनिवार से फिर व्यवस्थाओं में बदलाव करते हुए नए भवन में चल रही सारी ओपीडी को पुराने अस्पताल भवन में शिफ्ट किया जाएगा। शुक्रवार को नए भवन में कोरोना वार्ड की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे जिला पंचायत सीईओ ने अधूरी तैयारियों को लेकर नाराजगी जताते हुए संबंधितों को फटकार भी लगाई।
शुक्रवार दोपहर को जिला अस्पताल पहुंचे जिपं सीईओ रोशन कुमार सिंह ने नए भवन की दूसरी मंजिल पर कोरोना वार्ड का जायजा लिया। यहां कलेक्टर तन्वी सुंद्रियाल के निर्देशानुसार 300 बेड के 6 वार्ड तैयार किए जाने है। शुक्रवार दोपहर तक यहां महज 10 पलंग ही लग पाए थे। पलंग तैयार करने में लगे कारीगरों ने बताया कि एक पलंग में 30 मिनट का समय लगता है। दो लोग यहां काम कर रहे है। जिस पर जिपं सीईओ ने नाराजगी जताई और कहा कि ऐसे तो 300 पलंग तैयार करने में 10 दिन लग जाएंगे। उन्होंने कोरोना वार्ड की व्यवस्थाओं के लिए बनाए गए नोडल अधिकारी, सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान और सिविल सर्जन डॉ. ओपी जुगतावत को कारीगर बढ़ाते हु़ए दो दिन में वार्ड तैयार कराने के निर्देश दिए।
चारों ओर से करेंगे ब्लॉक नए भवन को
अस्पताल के नए भवन में कोरोना वार्ड बनाए जाने से अब यहां ओपीडी संचालित नहीं होगी। शनिवार से नए भवन की सारी ओपीडी पुराने अस्पताल भवन में पहले की व्यवस्था अनुसार संचालित की जाएगी। जिपं सीईओ ने निरीक्षण के दौरान नए भवन का लेडी बटलर की ओर से रास्ता बंद करने, पुराने भवन के पास मेल मेडिकल की ओर से नए अस्पताल का रास्ता बंद करने के लिए बेरिकेडिंग्स करने के निर्देश भी दिए। साथ ही यहां भवन निर्माण के जगह-जगह पड़ मलबे को लेकर भी नाराजगी जताई। उन्होंने पीआईयू और संबंधित ठेकेदार को तुरंत ही मलबा हटवाने के निर्देश दिए। जिपं सीईओ का कहना था कि क्या हम मलबा हटाएंगे तभी यहां से मलबा हटेगा। इतने समय से काम कर रहे हों, हाथ के साथ मलबा हटाते जाना था।
बाल शक्ति केंद्र के पास हुई कोरोना ओपीडी शुरू
शुक्रवार से जिला अस्पताल में कोरोना संदिग्धों के लिए सर्दी, खांसी, बुखार की ओपीडी बाल शक्ति केंद्र के पास खाली पड़े एनआरएलएम के भवन में शुरू की गई। यहां चार दो डॉक्टर्स और दो नर्सों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही दवा वितरण का कार्य भी इसी भवन में किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मरीजों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हाथों को सैनेटाइज भी कराया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो