crime- तिरंगे का अपमान, राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम में केस दर्ज
खंडवाPublished: Aug 17, 2023 12:12:43 am
-प्रभातफेरी के दौरान वंदे मातरम के जयघोष से रोका
-बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाने में किया हनुमान चालीसा का पाठ


खंडवा. थाना परिसर में प्रदर्शन करते बजरंग दल कार्यकर्ता।
खंडवा.
पिपलौद थाने में एक बार फिर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। मामला दरअसल स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम बलवाड़ा में निकाली गई प्रभातफेरी के दौरान एक युवक द्वारा भारत माता और वंदे मातरम के जयघोष से रोकने और राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का था। बुधवार को आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए बजरंग दल विहिप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आइपीसी की विभिन्न धाराओं सहित राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा 2, 3 के तहत केस दर्ज किया।
बुधवार को बड़ी संख्या में विहिप बजरंग दल कार्यकर्ता पिपलौद थाने पहुंचे। कार्यकर्ताओं का आरो था कि बलवाड़ा में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस की प्रभात फेरी के दौरान सलमान पिता रमजान मंसूरी ने रैली को रोका, देशभक्ति के नारे लगाने से रोका और राष्ट्रीय ध्वज को जमीन पर फेंक दिया। जब उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। पिपलौद पुलिस ने दुर्गालाल पिता मनोहर गोलकर और सुनील पिता उमाशंकर यादव की शिकायत पर अलग-अलग एफआइआर दर्ज की। जिसमें आरोपी के खिलाफ धारा 294, 341, 506, 153ए, एससीएसटी एक्ट सहित राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम में केस दर्ज किया गया। प्रदर्शन के दौरान पंधाना विधायक राम दांगोरे सहित जिला मंत्री अजय चंद्रे, मातृशक्ति की किरण दांगोड़े, विभाग सेवा प्रमुख राजेंद्र पाल, जिला उपाध्यक्ष सावन पाटीदार, जिला संयोजक आदित्य मेहता, रितेश यादव, अजय यादव और बलवाड़ा के ग्रामीण मौजूद रहे।
.......................
सीसीटीवी में कैद हुआ महिला चोर गिरोह
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बांबे बाजार से रामगंज जाने वाली मधुसूदन टॉवर की गली स्थित एक दुकान में महिला चोरों ने एक महिला का पर्स चुरा लिया। घटना मंगलवार की बताई जा रही है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में काले कपड़े पहने एक महिला और एक लड़की, जिसके हाथ में छोटा बच्चा है, एक महिला ग्राहक का पर्स उठाते नजर आ रही है। पर्स में सोने के जेवर होना बताया जा रहा है। मामले में पीडि़त ग्राहक द्वारा थाने में इसकी सूचना दी गई है। वहीं, दुकानदार ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर उक्त महिला चोर गिरोह से सावधान रहने और उसकी जानकारी मिलने पर सूचना देने की बात कही है।